TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Captain: घर का नया कैप्टन बना ये सदस्य, प्रणीत मोरे के हाथ से यूं निकली कैप्टेंसी
Bigg Boss 19 Captain: बिग बॉस 19 के घर को नया कैप्टन मिल गया है, आइए जानते हैं कि नेहल के बाद बिग बॉस के घर का नया कैप्टन कौन बना।
Bigg Boss 19 Captain: बिग बॉस 19 में पिछले हफ्ते कैप्टेंसी टास्क रद्द हो गया था, क्योंकि कुछ घरवालों की गलती के चलते बिग बॉस गुस्सा हो गए थे और उन्होंने घरवालों को डांट लगाते हुए कैप्टेंसी टास्क को ही रद्द कर दिया था और साथ ही नेहल से कैप्टेंसी छीन ली थी, वहीं अब नया हफ्ता शुरू होते ही बिग बॉस के घर को उसका नया कैप्टन भी मिल चुका है, जी हां! बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी टास्क (Bigg Boss New Captain) हो चुका है, चलिए जानते हैं फिर इस हफ्ते किस खिलाड़ी के हाथ घर की बाग डोर होगी।
मृदुल तिवारी बनें घर के नए कैप्टन (Mridul Tiwari Bigg Boss 19 Captain)
बिग बॉस के घर में हुए कैप्टेंसी टास्क के बारे में आपको बताएं तो बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसके अनुसार सभी घरवालों को उस सदस्य का नाम लिखना था, जिसे वे इस हफ्ते का कैप्टन बनाना चाहते थे, इस टास्क में सबसे अधिक वोट प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी को मिला, फिर इन दोनों खिलाड़ियों में से घरवालों को जब किसी एक को सलेक्ट करना पड़ा, तो उनके द्वारा मृदुल तिवारी को सबसे अधिक वोट मिले और इस तरह मृदुल तिवारी ने कैप्टेंसी टास्क जीतकर कैप्टन की कुर्सी हासिल कर ली। अब देखना होगा कि मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी में घर में क्या तमाशा होगा, क्या वे घरवालों को अच्छे से हैंडल कर पाएंगे, क्योंकि मृदुल तिवारी को सलमान खान से कई वीकेंड के वॉर पर डांट पड़ चुकी है कि वे अपना स्टैंड नहीं लेते हैं, शो में वे दिखाई नहीं दे रहें हैं, ऐसे में देखना होगा कि कैप्टन बनने के बाद उनके गेम में क्या बदलाव देखने को मिलेगा।
नॉमिनेट हुए हैं ये खिलाड़ी (Bigg Boss 19 Nomination List)
बताते चलें कि कैप्टेंसी टास्क के चलते बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन (Bigg Boss Nominated Contestants) टास्क भी हो चुका था, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार खिलाड़ियों के ऊपर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। जी हां! इस हफ्ते जो खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं, वे गौरव खन्ना, बसीर अली, प्रणीत मोरे और नेहल हैं। वोटिंग ट्रेंड में प्रणीत मोरे और नेहल सबसे नीचे चल रहें हैं, दर्शकों की नजरें इसी पर गड़ी हुईं हैं कि आखिर इस हफ्ते किस खिलाड़ी का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा, फिलहाल इसका खुलासा तो वीकेंड के वॉर पर ही होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!