TRENDING TAGS :
Hina Khan Wedding: हिंदू से शादी करने पर मुस्लिमों ने दी हिना खान को बद्दुआ, कहा- जाहिल औरत
Hina Khan Rocky Jaiswal: हिना और रॉकी ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इनकी शादी की तस्वीरें देख मुस्लिम फैंस हिना खान को ट्रोल कर रहें हैं|
Hina Khan Rocky Jaiswal
Hina Khan Rocky Jaiswal: टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री हिना खान ने अपने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। हिना खान और रॉकी जैसवाल करीब 12 सालों से रिलेशनशिप में थे और अब इन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से अब हिना खान और रॉकी जैसवाल पति-पत्नी हो चुके हैं। हिना और रॉकी ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इनकी शादी की तस्वीरें देख मुस्लिम फैंस हिना खान को ट्रोल कर रहें हैं, आइए बताते हैं क्यों।
हिना खान की शादी से खुश नहीं मुस्लिम फैंस
हिना खान और रॉकी जैसवाल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं, लेकिन वहीं मुस्लिम फैंस के बीच इनकी शादी की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है और इसकी वजह दोनों का धर्म है। बता दें कि हिना खान व रॉक जैसवाल दोनों का धर्म अलग-अलग है, हिना खान जहां इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, वहीं उनके पति रॉकी जैसवाल हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं। वहीं अब जब हिना खान ने हिंदू से शादी कर ली है तो मुस्लिम फैंस उन्हें बद्दुआ देने लगें हैं, साथ ही जमकर खरी खोटी भी सुना रहें हैं।
मुस्लिम फैंस ने किए भद्दे कमेंट्स
जहां एक तरफ फैंस, फॉलोवर्स और सेलेब्स हिना खान और रॉकी जैसवाल को शादी की बधाईयां देते नहीं थक रहें हैं, और उनकी शादी की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, हिना खान को प्यार देने के बजाय, उनपर अपनी भड़ास निकाल रहें हैं, ये ज्यादातर उनके मुस्लिम फैंस ही हैं। हिना खान की शादी पर कमेंट करते हुए एक मुस्लिम यूजर ने लिखा, "लानत है तुम पर।" दूसरे ने लिखा, "इस्लाम में ऐसे निकाह का कोई मतलब नहीं है, जो गैर मजहब से किया जाए।" एक यूजर ने तो हद कर दी, उसने लिखा, "में दुआ करता हूं, अल्लाह तुझे तड़पा तड़पा के मारे।" एक अन्य ने लिखा, "अल्लाह तुझे कभी माफ नहीं करेगा।" इसी तरह किसी ने कहा कि उमराह करने का क्या फायदा, जब दूसरे मजहब में शादी करनी थी, तो किसी ने उन्हें जाहिल औरत तक कह दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!