TRENDING TAGS :
Indian Wedding Season: ‘बेटा... शादी कब करोगे?’ आप भी इन सवालों से परेशान हैं, इन स्मार्ट ट्रिक्स से बनाएं खुद को टेंशन-फ्री
Indian Wedding Season: अगर आप अभी तक सिंगल हैं, तो ये सीजन आपके लिए थोड़ा ज्यादा ही मसालेदार हो सकता है और हम बात कर रहे हैं उन सवाल जवाब की जो हर रिश्तेदारों का सबसे पसंदीदा सवाल होता है।
Indian Wedding Season (social media)
Indian Wedding Season: भारत में शादी का सीजन किसी त्योहार से कम नहीं होता है। चारों तरफ रोशनी, धमाल मचाता DJ, बेतहाशा डांस, और ढेर सारी दावतें हर चीज बस खुशनुमा होती है, लेकिन अगर आप सिंगल हैं और अब तक शादी नहीं हुई है, तो ये शादी का सीजन आपके लिए थोड़ा अलग ही स्वाद लेकर आ सकता है क्योंकि एक तरफ जहां लोग आपकी ड्रेस और डांस मूव्स की तारीफ कर रहे होते हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ रिश्तेदार आपके पास आकर धीरे से पूछ ही लेते हैं 'तो, बेटा... शादी कब कर रहे हो?' जी हां. ये सवाल हर रिश्तेदार के जुबान पर जरूर आता है। अगर आप 25 की उम्र पार कर चुके हैं, तो ये सवाल हर फंक्शन में आपका पीछा करता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे गाइड जवाब लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप माहौल को लाइट कर सकते हैं।
2023 से Relatives शब्द का यूज यूजर्स की बायो में हुआ
इंटरनल रिपोर्ट बताती है कि 2023 में 'relatives' शब्द का इस्तेमाल यूजर्स की बायो में 32% ज्यादा हुआ है। यानी लोग पहले से ही रिश्तेदारों के सवालों से निपटने के लिए मेंटली प्रिपेयर्ड हो रहे थे, वह भी थोड़े ह्यूमर के साथ। ऐसे में Tinder इंडिया ने लाइफ कोच और रिलेशनशिप एक्सपर्ट के साथ मिलकर एक मजेदार गाइड तैयार की है, जिससे आप इन सवालों को टाल भी सकते हैं और थोड़ा एंटरटेनमेंट जोड़ सकते हैं।
अगली बार जब आपसे कोई रिश्तेदार पूछे, 'बेटा... कोई मिला क्या?, तो इन जवाबों से माहौल बना दें।
- डांस में बिजी हूं, शादी बाद में: अभी तो मैं अपने कजन की संगीत के लिए डांस प्रैक्टिस में बिजी हूं, रिश्ते-विवाह बाद में देखेंगे। शादी का माहौल और डांस प्रैक्टिस एक बढ़िया बहाना है, रिश्तेदारों का ध्यान भटकाने के लिए। जब आप मंच पर 'नाटू-नाटू' पर जलवे दिखा रहे होंगे, तो भला किसी को आपकी सिंगल लाइफ याद भी रहेगी?
- सवाल के जवाब में सवाल: वाह आंटी... आपने पूछा तो अच्छा लगा... वैसे आपकी लव स्टोरी कैसी चल रही है? ये ट्रिक हिट है। जब आप सवाल के जवाब में उल्टा सवाल पूछते हैं, तो रिश्तेदार खुद सोच में पड़ जाते हैं। फिर या तो वो हंसकर टॉपिक बदल देंगे या खुद अपने किस्से सुनाने लगेंगे।
- रहस्य बनाएं रखें: कह तो दूं... लेकिन फिर मजा क्या रहेगा? अपनी बातों में थोड़ा बॉलीवुड स्टाइल लाएं। वैसे भी, थोड़ा सा रहस्य रखने में बुराई क्या है? रिश्तेदार सोचते रह जाएंगे कि कहीं कुछ चल तो नहीं रहा है।
- ढोल की आवाज में सब माफं 'क्या कहा आपने? ढोल की आवाज में सुनाई नहीं दिया! शादी के माहौल में ढोल-नगाड़े सबसे अच्छा बचाव बन सकते हैं। जब सवाल आए, तो म्यूजिक के साथ मस्त होकर डांस करने लगिए। सवाल हवा में उड़ जाएंगे।
- नया साल, नया मैं.. 'अगले साल पूछिए, शायद तब कुछ नया सुनने को मिले'
‘New Year, New Me’ वाला डायलॉग यहां खूब काम आता है। Tinder की रिपोर्ट के मुताबिक 41% यंग सिंगल्स मानते हैं कि मैनिफेस्टेशन यानी 'जो चाहो वो सोचो, वो होगा'। तो अगली बार कोई पूछे, तो कहिए 2025 में कुछ मैनिफेस्ट कर रहा हूं!
माहौल को रखें शांत
आप इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर अपने रिश्तेदारों से बात करेंगे, तो अगली बार से आपके रिश्तेदार आपसे ये सवाल कभी नहीं पूछेंगे। ऐसे में अगली बार जब किसी शादी में कोई चाची या मामी आपसे मुस्कुराते हुए पूछे कि 'शादी कब करोगे?', तो घबराइए मत, बस Tinder की इस मजेदार गाइड को याद करिए। गुस्सा नहीं करते हुए माहौल को हल्का रखिए, थोड़ा मजाक, थोड़ी मुस्कान और ढेर सारी मस्ती के साथ शादी का सीजन इंजॉय करिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge