बैकफुट पर आई ममता बनर्जी, ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन पर भतीजे का नाम किया आगे

Mamata Banerjee: ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन को लेकर ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है।

Newstrack Desk
Published on: 20 May 2025 4:03 PM IST (Updated on: 20 May 2025 4:16 PM IST)
Mamata Banerjee
X

Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: ऑपरेशन सिन्दूर पर बने डेलिगेशन को लेकर जहाँ अभी तक ममता बनर्जी ने खुद को अलग कर रहा था वहीं अब उन्होंने अपने भतीजे को इस डेलिगेशन के लिए फ्रंट फुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। अभी तक सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस और तृणमूल के विचार अलग- अलग दिख रहे थे लेकिन अब दोनों एक ही पटरी पर आ गए है। कांग्रेस की तरफ से जहाँ शशि थरूर का नाम सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को फ्रंट फुट पर खड़ा कर दिया है।

बता दे कि सबसे पहले तो तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सांसद युसूफ पठान का नाम आगे चल रहा था तब सीएम ममता ने यह कह दिया था कि वो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के विदेशों में भेजे जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं बनेगी। उसके बाद युसूफ पठान ने कह दिया कि वो उस समय उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब ममता बनर्जी ने बड़ा खेल करते हुए अपने भतीजे को डेलिगेशन में भेजने का फैसला लिया है।

टीएमसी ने किया शेयर किया पोस्ट

तृणमूल कांग्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।"

टीएमसी की तरफ से यह भी कहा गया कि उनकी मौजूदगी न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!