TRENDING TAGS :
ब्रजेश पाठक को सपा में आने का मिला न्यौता, अखिलेश यादव ने कहा- आपके साथ खड़े हैं
Akhilesh Yadav on Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यहाँ की सियासत में बड़ा उलटफेर होने की संभावना नजर आ रही है।
Akhilesh Yadav on Brajesh Pathak
Akhilesh Yadav on Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 में होने है लेकिन अभी से ही सभी पार्टियां इसकी भूमिका बनानी शुरू कर दी है। इन दिनों सपा और भाजपा में बयानों को लेकर जबरदस्त तंज देखने को मिल रहा है। पहले समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के लिए कुछ अभद्र टिप्णियां की गई जिसके जवाब में ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को डीएनए के मायने समझा दिए। वहीं उनपर आरोप लगाते हुए यह तक कह दिया कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही दलितों का शोषण करना और तुष्टिकरण की राजनीति है।
अब ब्रजेश पाठक के इस आरोप का सपा मुखिया जवाब न दें ऐसा हो नहीं सकता। सपा प्रमुख अखिलेश ने ब्रजेश पाठक के लिए दरियादिली दिखाते हुए उन्हें अपनी पार्टी में ही आने का न्यौता दे दिया। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने वैसे तो कई बातें लिखी लेकिन सबका ध्यान खींचने वाली बात उन्होंने यह कही कि अगर कभी संकट में हों तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे। हम जानते हैं वो समय दूर भी नहीं है क्योंकि न तो आप, न ही आपका समाज आज के सत्ताधीश को “भाता है या लुभाता है”।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा , "खाली बैठे लोग बात आगे बढ़ाते हैं। ‘काम करनेवाले’ आगे बढ़ जाते हैं। चलो हम सब पीडीए मिलकर सकारात्मक राजनीति के मार्ग पर आगे बढ़कर संकल्प उठाएं कि अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे, सामाजिक न्याय का राज लाएँगे।
ब्रजेश पाठक पर अखिलेश का तीखा तंज
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने दलों में पूछे नहीं जाते हैं, अपने मंत्रालय को नाकामी का तमगा पहनाते हैं, निरर्थक बातों में, चाटुकारिता में अपना दिन और समय बिताते हैं, उनसे पुनः आग्रह है कि कुछ सार्थक भूमिका निभाइए और जिस समाज का आप सामाजिक प्रतिनिधित्व करते हैं, (अगर वो समाज आपको एक प्रतिशत भी अपना मानता है तो) उप्र भाजपा सरकार के राज में उस समाज पर कितना अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उस पर यदि बोलकर कुछ कहने का साहस नहीं है तो कम से कम इशारे से ही कुछ कह दीजिए।
ब्रजेश पाठक को अखिलेश यादव की नसीहत
अपने पोस्ट के जरिये अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि परिपक्व, सौम्य, शिष्टाचारी और मृदु भाषी बनिए। आप उन लोगों पर यकीन मत करिये जो आपके सगे नहीं है। डिप्टी सीएम को कुछ याद दिलाते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि आप तो मूल रूप से उनके हैं भी नहीं। बाहर से आकर भाजपाइयों जैसा बोलकर, भाजपाइयों जैसा बनकर यहाँ घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए आप अपना राजनीतिक शोषण मत होने दीजिये।
सपा अध्यक्ष ने आगे बोलते हुए कहते हैं कि अगर आपको फिर भी इनपर यानी भाजपा पर यकीन है तो एक बार उन सब के बारे में जरूर सोच लीजिये जो मूल रूप से भाजपाई थे लेकिन आज वो कहाँ पर हैं। आज हैं वो वहाँ, कल आप होंगे जहाँ।
अखिलेश ने खोले पाठक के लिए सपा के द्वार
अखिलेश यादव ने अंत में समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ा ऑफर देते हुए कहते हैं कि आशा है आप अपने दल में ‘राजनीतिक स्वास्थ्य’ को सुधारने का काम करेंगे। अगर कभी संकट में हों तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे। हम जानते हैं वो समय दूर भी नहीं है क्योंकि न तो आप, न ही आपका समाज आज के सत्ताधीश को “भाता है या लुभाता है”। आपका समाज उनकी निगाह में दोयम क्या, कभी तियम भी न था और न होगा। आप तो अपनी चहारदीवारी बचाइए और नैतिक बुनियाद भी, वो बचेगी तो आप भी बचे रहेंगे। इस कड़ी का अंतिम पत्र क्योंकि हमें तो जनहित के लिए काम पर निकलना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge