बड़ा खुलासा! बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है यह दिग्गज नेता, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

भाजपा जल्द कर सकती है नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा। भूपेंद्र यादव और धर्मेन्द्र प्रधान रेस में सबसे आगे, ओबीसी चेहरे पर बन सकती है सहमति। बिहार और यूपी चुनावों के मद्देनजर सोशल इंजीनियरिंग साधने की कोशिश।

Harsh Sharma
Published on: 19 May 2025 12:53 PM IST
BJP new President
X

BJP new President

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते जहां भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक गतिविधियों को रोक दिया था, वहीं अब हालात सामान्य होने के बाद पार्टी जल्द ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्ति की ओर है और उनके उत्तराधिकारी को लेकर पार्टी के भीतर मंथन तेज हो गया है।

सामाजिक समीकरणों को साधने की दिशा में बड़ा कदम माना जाएगा

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान इस रेस में सबसे आगे हैं। दोनों ही नेताओं का पार्टी संगठन में लंबा अनुभव है और दोनों ही ओबीसी समुदाय से आते हैं। मोदी सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले के बाद अगर पार्टी किसी ओबीसी नेता को अध्यक्ष बनाती है, तो यह कदम सामाजिक समीकरणों को साधने की दिशा में बड़ा कदम माना जाएगा।

राजनीतिक लाभ मिल सकता है

विशेषज्ञों का मानना है कि ओबीसी नेतृत्व से पार्टी को खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश में राजनीतिक लाभ मिल सकता है, जहां यादव वोटर पारंपरिक रूप से सपा और राजद के साथ जुड़ा रहा है। धर्मेन्द्र प्रधान का नाम इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री पद के लिए भी चर्चाओं में रहा था, हालांकि वह अटकलें सही साबित नहीं हुईं। वहीं, भूपेंद्र यादव ने भी संगठनात्मक जिम्मेदारियों में अहम भूमिका निभाई है।

मई के अंत में होगी घोषणा

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर यात्रा के बाद संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया को फिर से गति मिली थी, लेकिन 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कारण प्रक्रिया को विराम देना पड़ा। अब जबकि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की स्थिति है, पार्टी नेतृत्व पर चर्चा एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि मई के अंत तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है। क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और ऐसे में नए अध्यक्ष को तैयारी के लिए करीब 100 दिन का वक्त मिलेगा। पार्टी की रणनीति को देखते हुए धर्मेन्द्र प्रधान के नाम पर सहमति बनने की संभावना अधिक मानी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story