महिलाओं को फंसाने के लिए एयरफोर्स की नकली वर्दी पहनता था युवक, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश!

पुणे में पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद से एक फर्जी वायुसेना अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को IAF अफसर बताकर महिलाओं को फंसाता था। आरोपी के पास से एयरफोर्स की वर्दी और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

Harsh Sharma
Published on: 19 May 2025 11:30 AM IST (Updated on: 19 May 2025 11:31 AM IST)
Pune News
X

Pune News 

महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को भारतीय वायुसेना का अधिकारी बताने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद की गई। जानकारी के अनुसार, युवक खुद को एयरफोर्स अफसर बताकर महिलाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता था।

आरोपी की पहचान गौरव कुमार

यह संयुक्त ऑपरेशन पुणे स्थित साउदर्न कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस और खराड़ी पुलिस की मदद से अंजाम दिया गया। आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में पुणे के खराड़ी इलाके की थिटे वस्ती में रह रहा था और एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रहा था।

एफआईआर दर्ज की गई

मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गौरव की गतिविधियों पर कुछ दिनों तक नजर रखी और जब शक पुख्ता हो गया, तो रविवार रात लगभग 8:40 बजे उसे विनायक अपार्टमेंट, लेन नंबर 2, थिटे वस्ती से हिरासत में लिया गया। इस मामले में खराड़ी पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल रामदास पालवे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

भारतीय वायुसेना की वर्दी से संबंधित कई सामान मिले

पुलिस को तलाशी के दौरान गौरव के पास से भारतीय वायुसेना की वर्दी से संबंधित कई सामान मिले हैं। इनमें एयरफोर्स की दो टी-शर्ट, एक जोड़ी फाइटर पैंट, एक जोड़ी जूते, दो बैज और ई-ट्रैकसूट शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह इन कपड़ों का इस्तेमाल कर महिलाओं को झांसे में लेने के लिए करता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने भारतीय वायुसेना का झूठा परिचय देकर कुछ महिलाओं से संबंध भी बनाए हैं। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 168 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं इस मामले का संबंध किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!