×

Bareilly News: दबंगों ने घर में घुसकर युवती के साथ की छेड़खानी , एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

Bareilly News: एसएसपी के निर्देश पर मीरगंज कोतवाली में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। और आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी है।

Sunny Goswami
Published on: 19 May 2025 9:38 AM IST (Updated on: 19 May 2025 10:17 AM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली दबंगों ने रात्रि के दौरान एक घर में घुसकर गंदी गंदी गाली गलौंच की और मामला इतने पर ही नहीं थमा, उन्हीं में से एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने का दुःसाहस तक कर डाला। इस मामले में महिला के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होकर एसएसपी के समक्ष अपनी व्यथा बया की। और एसएसपी के निर्देश पर मीरगंज कोतवाली में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। और आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दी है।

मामला मीरगंज कोतवाली कस्बा के एक मोहल्ला का है। जहां की रहने वाली एक महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मीरगंज में पहुंचे एसएसपी के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत 14 मई 2025 की देर रात्रि करीव 09.30 बजे मुर्तजा अली, अकील अहमद पुत्रगण मो0 गनी व मो0 सैफ व मो0 कैफ पुत्रगण मुर्तजा अली निवासीगण मोहल्ला शेखूपुरा व रिजवान उर्फ भूरा व इरफान पुत्रगण नवी शेर खां उर्फ भोलू निवासीगण मोहल्ला अफसरयान कस्बा मीरगंज जिला बरेली एकराय होकर उसके घर में घुस आये और गाली गलौंच करने लगे।

उसका यह भी आरोप है कि गाली गलौंच करने को मना करने पर मो0 सैफ व मो0 कैफ ने उसके नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ की। और उपरोक्त सभी ने उसके साथ लात घूसों से जमकर पिटाई भी की। इस मामले की मीरगंज कोतवाली में तहरीर दिए जाने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और उल्टे मुल्जिमान फैसला करने का दबाब बना रहे हैं। इस मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को रिर्पोट दर्ज किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिस पर पुलिस ने सभी आधा दर्जन आरोपियों के साथ सुसंगत धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया और आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर के तहत मुकददमा दर्ज कर लिया गया है। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story