TRENDING TAGS :
Fatehpur News: बन्द कमरे में मिला अज्ञात युवक का शव, दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसी तो रह गई दंग
Fatehpur News: स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने मकान मालिक लल्लू सोनी को बुलाकर जब दरवाजा का ताला खोलकर अंदर देखा तो सबके होश उड़ गए।
Fatehpur News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक बन्द कमरे में अज्ञात युवक का शव पड़ा था।जब विधूत कर्मी बिजली का तार बदल रहे थे तो घर के अंदर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों को बताया।सूचना पर पहुची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हत्या युक्त शव मिलने के सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुचे घटना स्थल का जायजा लिया।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक रोड पनी मोहल्ला के रहने वाले लल्लू सोनी के बन्द मकान के अंदर देर शाम रविवार को बदबू आ रही थी।विधूत विभाग के द्वारा तार बदलने का काम किया जा रहा था।उसी समय एक विधूत कर्मी जब बन्द कमरे के पास तार बदल रहा था बदबू आने पर स्थानीय लोगों को सूचना दी।स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने मकान मालिक लल्लू सोनी को बुलाकर जब दरवाजा का ताला खोलकर अंदर देखा तो सबके होश उड़ गए।बदबू के कारण सभी लोग बाहर आ गए कुछ देर बाद जब बदबू कम हुई तो पुलिस कर्मियों ने कमरे में मृत पड़े अज्ञात युवक के गले पर चाकू घुसा हुआ था।चहेरे पर तेजाब डाला गया था जिससे चहेरा बुरी तरह खबर हो गया था और शरीर पर कीड़े पड़े चुके थे।
बन्द कमरे में हत्या युक्त शव मिलने के सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुचे और जायजा लेने के बाद बताया कि एक बन्द मकान के अंदर शव मिला है मृतक की पहचाना नही हो पाई है।मृतक के गले पर चाकू घुसा हुआ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हत्या युक्त शव के खुलासे के लिए टीम को लगाया है।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा,सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे भी पहुच गए थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!