पाकिस्तान जाने से बेहतर नर्क है’,जावेद अख्तर का बयान सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Javed Akhtar on Pakistan: मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने पाकिस्तान और धार्मिक कट्टरपंथियों पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर नर्क और पाकिस्तान में से चुनना हो तो वे नर्क को चुनना पसंद करेंगे। उन्होंने राजनीतिक विचारधाराओं से दूरी बनाए रखने की भी बात कही।

Harsh Sharma
Published on: 18 May 2025 7:57 PM IST (Updated on: 18 May 2025 7:58 PM IST)
पाकिस्तान जाने से बेहतर नर्क है’,जावेद अख्तर का बयान सुनकर उड़ जाएंगे होश!
X

Javed Akhtar on Pakistan: प्रख्यात गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज़ में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। शनिवार रात मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की किताब के विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए अख्तर ने सोशल मीडिया पर मिल रही गालियों और ट्रोलिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कभी उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वे नर्क को चुनना पसंद करेंगे।

नर्क को प्राथमिकता दूंगा

80 वर्षीय अख्तर ने कहा कि उन्हें रोजाना दोनों देशों भारत और पाकिस्तान के कट्टरपंथियों से गालियां मिलती हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई पक्ष मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता का विषय होगा। एक तरफ से मुझे 'काफिर' कहकर नर्क भेजने की बात होती है, दूसरी तरफ से मुझे जिहादी कहकर पाकिस्तान भेजने की सलाह मिलती है। ऐसी स्थिति में मैं नर्क को प्राथमिकता दूंगा।

सच्चाई से मुंह मोड़ बैठेंगे

अपने विचारों को खुलकर रखने के लिए पहचाने जाने वाले अख्तर ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक विचारधारा से खुद को नहीं जोड़ते। उन्होंने कहा, नागरिकों को किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा से अंधभक्ति नहीं रखनी चाहिए। अगर हम पक्षपात करेंगे, तो सच्चाई से मुंह मोड़ बैठेंगे। सभी पार्टियां हमारी हैं, लेकिन फिर भी कोई भी पूरी तरह हमारी नहीं है।"

मुल्लाओं की धमकियों के कारण

कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने अपने जीवन की कुछ अहम बातों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि 19 वर्ष की उम्र में मुंबई आए थे और इस शहर ने उन्हें पहचान दी। उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षों में उन्हें चार बार पुलिस सुरक्षा मिली है, जिनमें से तीन बार उन्हें मुल्लाओं की धमकियों के कारण सुरक्षा देनी पड़ी। अख्तर के इस बयान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और उनके साहसी विचारों की चर्चा हर ओर हो रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story