TRENDING TAGS :
अखिलेश जी! सपाइयों को लोहिया- जेपी पढ़ाइए, ताकि उच्चारण में झलके समाजवाद... बृजेश पाठक की नसीहत
Brijesh Pathak to Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा विवादित बयान को लेकर बृजेश पाठक ने नसीहत दी है।
Brijesh Pathak to Akhilesh Yadav
Brijesh Pathak to Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद से यूपी की राजनीति में भूचाल आया है। दोनों पार्टियों और नेताओं के बीच इस समय लगातार वार- पलटवार चल रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश और उनकी पार्टी लेकर नसीहत दी है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को सपाइयों को लोहिया और जेपी पढ़वाना चाहिए।
ब्रजेश पाठक की सपाइयों को नसीहत
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल को नसीहत देते हुए ब्रजेश पाठक ने लिखा कहा कि सपा मीडिया सेल के साथी आलोचना करने के दौरान जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं, उसे पढ़ कर लगता ही नहीं कि यह पार्टी राममनोहर लोहिया और जनेश्वर मिश्र की पार्टी रह गई है। जार्ज साहब की बात तथाकथित "समाजवादी " भूल गए कि शिविर लगाया करो, पढ़ा - लिखा करो।
सपाइयों को लोहिया और जेपी पढ़ाइये- ब्रजेश पाठक
ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि अखिलेशजी ! सपाइयों को लोहिया- जेपी पढ़ाइए और पंडित जनेश्वर जी के भाषण सुनवाइए , ताकि इनके आचरण और उच्चारण में समाजवाद झलके। लोहिया की किताबें आप पर न हो तो मैं उपलब्ध करवा सकता हूं। हे महान लोहिया, जनेश्वरजी ! इन नादानों को क्षमा करें, इन्हें कुछ पढ़ाया - लिखाया , सिखाया व समझाया नहीं गया।
ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि ये नहीं जानते कि समाजवाद क्या है ? इन्होंने समाजवाद को गाली गलौज, उदंडई और स्तरहीन टिप्पणियों की प्रयोगशाला बना दिया है। जब विपक्ष में रहते हुए इनका ये रूप है तो सत्ता में होते हुए इन्होंने क्या किया होगा, सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता है। हैरानी ये भी कि उदंडता, अश्लीलता और अराजकता की संस्कृति के ये शिशुपाल अपने बचाव में योगेश्वर कृष्ण का नाम लेने का दुस्साहस भी कर लेते हैं।
हे योगेश्वर कृष्ण, इन शिशुपालों का ऐसे ही उपचार करते रहना जैसे यूपी की जनता पिछले दस सालों से करती आ रही है। यही इनकी नियति होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge