ससुर ने बहू से बनाए नाजायज संबंध, बेटे के विदेश जाते ही उठाया घिनौना फायदा, शर्मसार कर देगा यह मंजर

Udham Singh Nagar news: उधम सिंह नगर के जसपुर में ससुर द्वारा बहू के साथ बार-बार दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Harsh Sharma
Published on: 19 May 2025 11:05 AM IST (Updated on: 19 May 2025 11:33 AM IST)
Udham Nagar News
X

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति विदेश में नौकरी करता है और इसी दौरान ससुर ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया।

ससुर ने डराकर कई बार दुष्कर्म किया

पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह नौ वर्ष पहले हुआ था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। शादी के कुछ समय बाद ही पति विदेश चला गया, जिससे वह अपने ससुराल में अकेली रह गई। इस दौरान उसके ससुर का व्यवहार बदल गया और उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर ससुर ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो बदनामी कर देगा। महिला का कहना है कि उसने यह बात अपनी सास को बताई, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली। सास ने उल्टा उसे चुप रहने की सलाह दी। इसके बाद ससुर ने डराकर कई बार दुष्कर्म किया और मानसिक प्रताड़ना दी।

दूसरे स्थान पर चली गई

हाल ही में जब पति विदेश से घर आया, तो महिला ने सारी बात बताई। इसके बाद ससुर ने अपने ही बेटे को जान से मारने की धमकी दी। जान का खतरा देखते हुए पीड़िता अपने पति के साथ दूसरे स्थान पर चली गई, लेकिन आरोपी ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। 12 मई को एक रिश्तेदारी की दावत में आरोपी ससुर ने अपने बेटे पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो परिणाम और भी खतरनाक होंगे।

अपनों से सुरक्षा नहीं मिल पाई।

पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जसपुर-काशीपुर क्षेत्र के सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 64(1) (दुष्कर्म), 115(2), 351(2) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है, जहां एक महिला को अपने ही घर में अपनों से सुरक्षा नहीं मिल पाई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story