TRENDING TAGS :
Nagma Mirajkar Video: अमाल मलिक-बसीर अली पर भड़कीं नगमा मिराजकर, खोली पोल
Nagma Mirajkar Video: आइए जानते हैं कि नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक और बसीर अली के बारे में क्या कहा।
Nagma Mirajkar Video (Photo- Social Media)
Nagma Mirajkar Video: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नगमा मिराजकर का बिग बॉस 19 का सफर पिछले हफ्ते खत्म हो गया, नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसेक एक साथ बिग बॉस के घर से बेघर हुईं थीं, वहीं अब बिग बॉस के घर से बाहर आते ही नतालिया जानोसेक और नगमा मिराजकर दोनों ने ही अन्य सदस्यों की पोल खोलना शुरू कर दी है। जहां नतालिया जानोसेक ने अपने Eviction का जिम्मेदार मृदुल तिवारी को ठहराया, वहीं नगमा मिराजकर भी बसीर अली और अमाल मलिक पर भड़कते नजर आईं, आइए जानते हैं कि नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक और बसीर अली के बारे में क्या कहा।
नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक के बारे में क्या कहा
नगमा मिराजकर ने घर से बाहर आते ही मीडिया में दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक के बारे में बात की। बता दें कि बिग बॉस के शुरुआत के पहले हफ्ते में अमाल मलिक ने नगमा मिराजकर और आवेज दरबार के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये दोनों मुझसे नहीं लड़ेंगे, क्योंकि मैं इन्हें बिजनेस देता हूं। वहीं अब इसी का जवाब देते हुए नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक के लिए कहा, "मुझे लगता है ये बहुत मजेदार है, और वो भी पहले हफ्ते में ऐसी सोच रखना। हमने घर में मौजूद सभी लोगों के साथ अच्छे से बात की। मुझे लगता है अमाल का वो बयान फालतू था, उसकी कोई जरूरत नहीं थी। कोई भी किसी को अच्छे होने के लिए बिजनेस नहीं देता। लोग तभी दूसरे को बिजनेस देते हैं, जब उन्हें बदले में कुछ मिल रहा होता है, बिजनेस हमेशा टू साइडेड होता है, ना कि वन। हमारा अच्छा रहना बुरा रहना कुछ मैटर नहीं करता, हमारी जिंदगी फिर भी आगे बढ़ेगी। मैं बाहर आ गई हूं, अमाल ने मुझे बिजनेस नहीं दिया है, लेकिन मैं सर्वाइव कर रहीं हूं। मुझे नहीं समझ आया कि ऐसा अमाल ने क्यों बोला है।"
वहीं बसीर अली ने कुछ दिन पहले ही खुलासा किया था कि नगमा मिराजकर के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए आवेज दरबार कई लड़कियों को DM करते रहते हैं, मुझे उनके बारे में सब पता है, वहीं अब बसीर अली की इस बात का जवाब देते हुए नगमा ने कहा, "मैं बसीर की बातों से सहमत नहीं हूं, मैं आवेज के साथ खड़ी हूं। सबसे पहले तो खेल के दौरान किसी की पर्सनल लाइफ और पर्सनल कैरेक्टर पर नहीं जाना चाहिए, बिग बॉस में जाने से पहले ही मैं और आवेज बहुत क्लियर थे, हमने जब बात करना शुरू किया था, तभी बोला था कि हम जल्द ही साथ में अपनी जिंदगी शुरू करेंगे। हम शादी करने वाले हैं बहुत जल्द। मैं किसी की बात से सहमत नहीं हूं, जिसको जो बोलना है बोलने दो।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!