Dilbar Dilbar गाने का आया भोजपुरी वर्जन Namrita Malla ने अपनी हॉट अदाओं से लगाया आग देखें वीडियो

Namrita Malla Thermometer Song: नम्रता मल्ला का थर्मामीटर गाना जोकि बॉलीवुड के गाने दिलबर दिलबर के तर्ज से मिलता-जुलता है, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

Shikha Tiwari
Published on: 22 May 2025 10:27 AM IST
Namrita Malla Song Thermometer Lyrics
X

Namrita Malla Bhojpuri Song Thermamiter (Image Credit- Social Media)

Dilbar Dilbar Song Bhojpuri Version Thermometer Song: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अक्सर अपनी हॉट अदाओं की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई नया वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। Namrita Malla सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। Namrita Malla को चाहने वालों की कमी नहीं है उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। यही वजह है कि Namrita Malla भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालहि में नम्रता मल्ला का एक गाना रिलीज हुआ है। जोकि बॉलीवुड गाने दिलबर-दिलबर का भोजपुरी वर्जन माना जा रहा है। इस गाने में Namrita Malla अपने दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं।

नम्रता मल्ला का भोजपुरी गाना थर्मामीटर रिलीज हुआ ( Namrita Malla Tharmamiter Bhojpuri Song)-

नम्रता मल्ला लंबे समय से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम नंबर कर रही हैं और उनके गाने हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार जो थर्मामीटर आया है। वह वाकई कमाल का है, फैन्स इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। नम्रता मल्ला का ये गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। जैसे ही नम्रता मल्ला का ये गाना सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वायरल होने लगा।

नम्रता मल्ला के इस गाने को बॉलीवुड के दिलबर-दिलबर गाने के तर्ज पर बनाया गया है। इस गाने में दिलबर-दिलबर की जगह थर्मामीटर शब्द का प्रयोग किया गया है। 15 मई 2025 को थर्मामीटर का पूरा वीडियो सॉन्ग टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। और रिलीज होते ही यह हिट हो गया, अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह संख्या और भी बढ़ने वाली है।



इस गाने में नम्रता मल्ला के कमाल के डांस मूव्स देखने को मिले हैं। मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने इस गाने को अपनी दमदार आवाज दी है। गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक अजय सिंह ने कंपोज किया है। इस गाने को सूरज कोच ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर पुनीत कपूर हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story