TRENDING TAGS :
Jhansi News: सक्रिय हुआ जादूगरनियों का गैंगः गहने लेकर हुईं फरार, पीड़ित बोला- बर्तन बेचने आई थी..
Jhansi News: पीड़ित संकेत कुमार पुत्र गोविन्द दास, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दोनों महिलाएं गाँव में बर्तन बेचने के बहाने आई थीं।
jhansi news
Jhansi News: थाना एरच क्षेत्र के गोती गाँव में एक सनसनीखेज़ घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। 15 गुरुवार को बर्तन बेचने के बहाने गाँव में आई दो संदिग्ध महिलाओं ने कथित तौर पर जादू-टोने का सहारा लेकर एक ग्रामीण परिवार से सोने-चाँदी के कीमती गहने और ज़ेवरात ठग लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित संकेत कुमार पुत्र गोविन्द दास, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दोनों महिलाएं गाँव में बर्तन बेचने के बहाने आई थीं। मौका पाते ही उन्होंने जादू-टोने के ज़रिए घर की महिलाओं को अपने वश में कर लिया और घर में रखे मंगलसूत्र, झुमकी, चाँदी की तोडियाँ, अंगूठी, कमरपेटी समेत लगभग पाँच लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गईं। घटना के बाद पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द-से-जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
संकेत कुमार ने थाना एरच में दी गई तहरीर में घटना की पूरी जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर बर्तन बेचने के बहाने घूमने वाली संदिग्ध महिलाएं किस तरह खुलेआम वारदात को अंजाम दे रही हैं। उक्त प्रकरण में एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी का कहना है कि उक्त मामले में घटना के करीब तीन दिन बाद शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि एक लड़की अज्ञात महिलाओं को अंगूठी दे रही थी, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था। हालांकि शिकायत के आधार पर सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। अज्ञात महिलाओं की तलाश जोर-जोर से जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge