गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत

Ghazipur News: मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव में बुधवार सुबह काषीदास बाबा की पूजा की तैयारी चल रही थी। पूजा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 May 2025 11:44 AM IST
ghazipur news
X

ghazipur news

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में बुधवार सुबह दर्दनाक घटना घटित हुई। यहां मरदह थाना क्षेत्र में काशीदास पूजन के आयोजन में बांस लगाने के दौरान सात लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये। करंट लगने से सातों लोग बेहोश हो गये। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस कांस्टेबल समेत चार लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी होने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है।

पूजा की तैयारी के दौरान झंडा लगा रहे लोग

मिली जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव में बुधवार सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी चल रही थी। पूजा में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। काशीदास पूजन की तैयारी चल रही थी। पूजा का मंडप और झंडा लगाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे। इसी दौरान बांस का ऊपरी हिस्सा अचानक हाईटेंषन लाइन से टच कर गया। करंट लगने के चलते सात लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हाईटेंशन तार की चपेट में आए लोगों को उपचार के लिए मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविंद्र यादव, अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं अमेरिका यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव की हालत नाजुक बनी हुई है।

रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल था। वह वर्तमान में आंबेडकर नगर जनपद में तैनात था। हादसे की जानकारी होने पर एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

गाजीपुर में हाईटेंषन लाइन के चलते हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना जाहिर की है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके पूर्व सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक भी पहुंच गए थे। उन्होंने मुआयना कर लेखपाल को घटना के संबंध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story