Lalitpur News: ललितपुर में बोली पुलिस की गोली: झपटमार गिरोह के दो शातिर बदमाश घायल, अवैध असलहे व लूटा हुआ माल बरामद

Lalitpur News: कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की रात झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

NathBux Singh
Published on: 19 May 2025 2:17 PM IST
Lalitpur News: ललितपुर में बोली पुलिस की गोली: झपटमार गिरोह के दो शातिर बदमाश घायल, अवैध असलहे व लूटा हुआ माल बरामद
X

Lalitpur News

Lalitpur News: जिले की कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की रात झपटमारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल हो गए। उनके कब्जे से लूटे गए जेवर, अवैध तमंचे और कारतूस समेत बिना नंबर की पल्सर बाइक बरामद हुई है।

दंपत्ति से लूट की घटना को दिया था अंजाम

जानकारी के मुताबिक, 17 मई को राजघाट पुलिया के पास एक बाइक सवार दंपत्ति के साथ झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाश महिला के गले से हार खींचकर मौके से फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक ने तत्काल चार टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

मुखबिर की सूचना

पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्धों की पहचान कर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। मुखबिर की सूचना पर 18/19 मई की रात को पुलिस ने राजघाट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे।

बदमाशों के पैर में लगी गोली

पुलिस के रुकने के इशारे पर दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़े। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान लालाराम उर्फ राघवेंद्र बसोर (24) और नरेंद्र उर्फ गुप्पी कुशवाहा (22) के रूप में हुई।

पूछताछ में किया जुर्म कबूल

पुलिस पूछताछ में दोनों ने झपटमारी की वारदात करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वे अलग-अलग जगह छिपे थे और लूट के माल के बंटवारे के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

इनके कब्जे से बरामद हुआ

पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक सोने के हार का टुकड़ा, पीली धातु का टुकड़ा, दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर बाइक बरामद की।

अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नरेंद्र कुशवाहा के खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, लूट, आर्म्स एक्ट समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं लालाराम पर भी गैंगस्टर एक्ट, झपटमारी, फर्जीवाड़ा समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं।

साहसिक कार्रवाई पर पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

अपराधियों की गिरफ्तारी व मुठभेड़ में बहादुरी दिखाने वाली टीम को एसपी ललितपुर ने 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अपराध करने वालों को किसी भी हाल में ब

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!