‘दोस्ती’ किसी ‘मिशन’ को दे रही थी अंजाम! पाक जासूसी में ज्योति के बाद प्रियंका रडार पर

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद प्रियंका सेनापति जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई है।

Anuradha
Published on: 19 May 2025 12:48 PM IST
Jyoti Malhotra
X

Jyoti Malhotra

Jyoti Malhotra: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की खुफिया एजेंसियां हर उस व्यक्ति की जांच कर रही है, जो किसी भी संदिग्ध संपर्क में रहा हो। इसी कड़ी में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब इसी मामले में उड़ीसा की ट्रैवल व्लॉगर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ की जा रही है। सीधे तौर पर प्रियंका पर कोई आरोप नहीं है लेकिन पाकिस्तान का दौरा और ज्योति मल्होत्रा से उनकी दोस्ती के चलते उन पर नजर रखी जा रही है।

26 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की खुफिया एजेंसियां हर संदिग्ध लिंक की जांच कर रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब इसी मामले में उड़ीसा की ट्रैवल व्लॉगर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ की जा रही है। सीधे तौर पर प्रियंका पर कोई आरोप तो नहीं है लेकिन पाकिस्तान का दौरा और ज्योति मल्होत्रा से उनकी दोस्ती के चलते उन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसके चलते ज्योति के बाद अब जांच एजेंसियों की शक की सुई प्रियंका सेनापति पर जा अटकी है।

पाकिस्तान यात्रा बनी शक का कारण

दअरसल तीन चार महीने पहले प्रियंका पाकिस्तान के करतारपुर की यात्रा पर गई थीं जिसे अपने यूट्यूब चैनल 'Pri _vlogs ' पर "पाकिस्तान में ओड़िया लड़की करतारपुर कॉरिडोर गाइड ओड़िया व्लॉग" नामक टाइटल से अपनी पाकिस्तान यात्रा का वीडियो शेयर किया है । कहा जा रहा है कि वही पे इसकी दोस्ती ज्योति मल्होत्रा से हुई थी। ज्योति की पूरी यात्रा के समय प्रियंका ने उन्हें जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए मंदिर तक पहुंचाया था।

कौन हैं पुरी की प्रियंका सेनापति ?

आपको बता दें प्रियंका सेनापति यूट्यूब पर 'Pri_ vlogs' नामक चैनल चलाती है ।प्रियंका सेनापति के यूट्यूब पर उनके 14700 सबस्क्राइब है तो वहीं इंस्टाग्राम पर 20,000 से जादा फॉलोअर्स है। प्रियंका अपने व्लॉग में देश के अलग अलग हिस्सों में घूमती नजर आती है और अपने दर्शकों को भी गाइड करती है ।

ज्योति से दोस्ती के सवाल पर प्रियंका की सफाई

वहीं प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उसने कहा "ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और यूट्यूब के जरिए मैं उसके संपर्क में आई थी, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। प्रियंका ने कहा सुरक्षा एजेंसियां अगर उनकी जांच करना चाहती हैं तो वो इसमें पूरा सहयोग देंगी। प्रियंका का कहना है मेरा देश मेरे लिए सबसे ऊपर है।

पिता ने दिया बेटी का साथ

प्रियंका पर लग रहे आरोपों पर उनके पिता ने कहा है कि उनकी बेटी यूट्यूबर के साथ साथ एक छात्रा है। उनका कहना है कि ज्योति मल्होत्रा पुरी आई थी लेकिन वह उनके घर नहीं आई। जिसके कारण उन्हें ज्योति मल्होत्रा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। प्रियंका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने पाकिस्तान यात्रा की लेकिन किसी भी गलत इरादे के साथ यात्रा नहीं की।

ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस क्या है?

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के हाई कमीशन से जुड़े व्यक्ति से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी जानकारियां साझा करने के गंभीर आरोप हैं। वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा पर जा चुकी हैं जिसकी वजह से वो जांच एजेंसियों की निगाह में आईं। फिलहाल उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story