मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित कार नदी में गिरी, 5 मासूमों की दर्दनाक मौत

मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर रत्नागिरी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार के नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत। ड्राइवर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच जारी।

Harsh Sharma
Published on: 19 May 2025 9:46 AM IST (Updated on: 19 May 2025 9:48 AM IST)
मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण हादसा, अनियंत्रित कार नदी में गिरी, 5 मासूमों की दर्दनाक मौत
X

मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रत्नागिरी जिले की जगबुड़ी नदी में जा गिरी।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले

जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग मुंबई के मीरारोड क्षेत्र से देवरुख की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे एक पारिवारिक सदस्य के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे नदी में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

कार को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। राहत दल को कार को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार बाहर निकालने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार और संभावित तकनीकी खराबी को माना जा रहा है। हालांकि, इन कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।

वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह दर्दनाक दुर्घटना एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा मानकों और तेज रफ्तार के खतरों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने भी हाईवे पर यातायात नियमों की सख्ती से पालना की मांग की है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!