TRENDING TAGS :
UP: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला ’शहजाद’, लखनऊ कोर्ट में किया गया था पेश
UP: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शहजाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने एडीजी 2 की अदालत में सोमवार को पेश किया था, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
up news
UP: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर का एलान तो हो गया लेकिन देश भर की अलग अलग जांच एजेंसियां और राज्य पुलिस ने देश में पाकिस्तानी जासूसों की धड़पकड़ तेज कर दी। लगातार गिरफ्त में आ रहे ऐसे जासूसों की सूची में शहजाद का भी नाम जुड़ा, जिसके यूपी एटीएस ने रविवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। यूपी एटीएस ने सोमवार को शहजाद को लखनऊ कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद लखनऊ कोर्ट ने शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला सुनाया है।
एडीजी 2 की अदालत में पेश हुआ था शहजाद
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शहजाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने एडीजी 2 की अदालत में सोमवार को पेश किया था, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जाता है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला शहजाद भारत की सुरक्षा व सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने का काम कर रहा था। गिरफ्तारी के दौरान यूपी एटीएस की टीम को शहजाद के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
गहनता से पूछताछ कर कई राज खोल सकती है यूपी एटीएस
आपको बता दें कि न्यायिक हिरासत में आने के बाद अब यूपी एटीएस आरोपी शहजाद से इस मामले में गहनता से पूछताछ की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो शहजाद लंबे समय से आईएसआई के संपर्क में रहकर भारत की खुफिया जानकारी शेयर कर रहा था, इसके बदले उसे मोटी रकम भी पाकिस्तान की ओर से दी जाती थी। बता दें कि शहजार यूपी के रामपुर जिले के के टांडा का रहने वाला है। आरोप है कि आरोपी शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल होने के साथ साथ आईएसआई के लिए जासूसी व देश-विरोधी गतिविधियों में भी शामिल है। हालांकि, यूपी एटीएस अपनी पूछताछ में अब हर पहलू पर पूछताछ करेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge