TRENDING TAGS :
Jhansi News: दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों ने हुई मुठभेड़, एक क्लिक में पढ़ें झांसी क्राइम की और ख़बरें
Jhansi News: पुलिस की गोली तीन बदमाशों के पैरों में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। पकड़े गए बदमाशों की पहचान ग्राम रेवन निवासी मुकेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा और सुनील कुशवाहा के रूप में हुई है।
दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों ने हुई मुठभेड़, तीन घायल, एक क्लिक में पढ़ें झांसी की और ख़बरें (Photo- Social Media)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में बीते दिनों दंपत्ति से हुई लूटकांड की वारदात का पुलिस ने सोमवार को जोरदार अंदाज में पर्दाफाश कर दिया। स्वाट टीम, सर्विलांस व उस्दन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरों से दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई भीषण गोलीबारी में तीन बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गए, जबकि दो ने घबराकर मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति से लूटपाट की थी। इस वारदात को झांसी पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस और उल्दन थाना पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गईं। सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिजारा रोड पर घेराबंदी कर दी। तभी पांच संदिग्ध बाइक सवार वहां से गुजरते दिखे। रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग की। करीब दस मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं।
पुलिस की गोली तीन बदमाशों के पैरों में लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। पकड़े गए बदमाशों की पहचान ग्राम रेवन निवासी मुकेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा और सुनील कुशवाहा के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने दंपत्ति से लूट की वारदात कबूल की। वहीं, फायरिंग की दहशत और पुलिस के शिकंजे को देखते हुए बाकी दो लुटेरों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद किए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तीन लाख के कर्ज ने बना दी नई गैंग
इस लूटकांड का मास्टर माइंड राजू कुशवाहा है। राजू कुशवाहा पहले दिल्ली में काम करता था। वहां से काम छोड़कर अपने गांव वापस आ गया था। इसके बाद वह बुरी नियत में पड़ गया। यहां आकर जुआ, शराब का शौकीन हो गया था। इस कारण वह लगातार कर्ज में फंसता चला गया था। करीब तीन लाख रुपया का कर्जा हो गया था। इसके बाद राजू ने अपने समाज के लोगों की नई गैंग बना ली थी। गैंग बनाकर लूटपाट करने की योजना बनाई थी। पहली घटना में दंपति को लूट लिया था। इसके पहले इस गैंग ने कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया था। गैंग में सात लोग शामिल है। सात लोगों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगाः एसएसपी
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि झांसी पुलिस अपराधियों को हरगिज बख्शने वाली नहीं है। लूटकांड में शामिल सभी बदमाश पकड़ लिए गए हैं। जो भी अपराध करेगा, उसका हश्र यही होगा। पुलिस टीमें लगातार सक्रिय हैं और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से अश्लील शब्दों का प्रयोग, गुस्साई छात्राओं ने तथाकथित पत्रकार को चप्पलों से पीटा
झांसी। शराब के नशे में धुत्त तथाकथित पत्रकार को उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, जबकि वहां से निकली रही मलबा कॉलेज की छात्राओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी। भीड़ देखकर वह पत्रकार अपनी कैमरामैन के साथ रफूचक्कर हो गया। यह घटना वहां के लोगों में चर्चा का विषय बनी है।
मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से अश्लील शब्दों का प्रयोग
मेडिकल कालेज की छात्राएं देरशाम गेट नंबर तीन के पास टहल रही थी, तभी वहां चार पहिया गाड़ी में सवार दो युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर दिया। इन शब्दों को एक छात्रा ने सुन लिया और अपनी सहेलियों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही तीन-चार छात्राएं वहां पहुंची गाड़ी के अंदर बैठे तथाकथित पत्रकार की चप्पलों से धुनाई कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक अपनी आपको को स्थानीय भाषा का पोर्टल का पत्रकार बताता है।
वहां से निकल रहे लोगों से आए दिन दुर्व्यवहार करता रहता हैं। इसके अलावा इलाज करने आने वाले तीमारदारों से भी अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता है। इसी तरह यह युवक बुविवि के गेट के पास खड़े होकर बुविवि की छात्राओं से अश्लील शब्दों का प्रयोग करता हैं। इसके पहले भी यह तथाकथित पत्रकार पिट चुका हैं, मगर इज्जत बचाने के चक्कर में छात्राएं शिकायते नहीं कर रही हैं। लोगों का कहना है कि कइयों बार पोर्टल पर खबर चलाई है। खबर के नाम पर पैसा भी वसूला गया है।
सेक्स रैकेट का पैसा मांगने पर युवकों को पीटा
सैक्स रैकेट में पैसा मांगने गए दो युवकों की पिटाई कर दी। यह युवक पत्रकार के गुर्गे बताए गए हैं। यह घटना रविवार की रात सवा ग्यारह बजे के आसपास की है। तथाकथित पत्रकार के गुर्गे भी शराब पीए हुए थे। इन लोगों ने होटल में जाकर महिलाओं से अश्लील भाषा का प्रयोग भी किया था।
खाना भेजो, वरना ठेला बंद करवा देंगे
नवाबाद थाना क्षेत्र के बाबूलाल कारखाना के सामने एक खाना का ठेला लगता है। बीते दिनों दो पत्रकार वहां पहुंचे और ठेला का संचालन कर रहे संचालक से कहा कि तुम हमको नहीं जानते हैं, अगर फ्री में खाना नहीं दिया तो ठेला को बंद करवा देंगे। पुलिस और प्रशासन के अफसर उसकी जेब में है।
कसम खाई है, हम थानेदार को हटाकर रहेंगे
कुछ तथाकथित पत्रकार जिले के चुनिंदा थानेदारों के पीछे पड़ गए हैं। जिन थानेदारों द्वारा सुविधा शुल्क दिया जाता है तो उनको मांफ कर दिया जाता है। जिन लोगों ने सुविधा शुल्क व फ्री में काम करने के लिए मना किया तो उन्हें कुर्सी से हटाने की कसम खाते हैं। यही कारण है कि कुछ दिनों से यहां के तथाकथित पत्रकार एक थानेदार के पीछे पड़ गए हैं। पत्रकार के गुर्गे सबसे पहले पीड़ित को अपने पास बुलाते हैं। इसके बाद खुद एक कागजात पर प्रार्थना पत्र लिखवाते हैं। इसके बाद उसी प्रार्थना पत्र देने व पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल किया जाता है। यह एक मामला नहीं है। इसके पहले एसएसपी कार्यालय के पास कई मामले सामने आ चुके हैं।
बीबी को बहन बनाकर मुंबई के कारोबारी से ठगा था पैसा
एक पत्रकार एेसा भी हैं जिन्होंने अपनी बीबी को बहन बनाकर मुंबई के एक कारोबारी से पैसा हड़पा था। इस मामले की खबर प्रकाशित की गई थी। इस मामले में एक थाना में मुकदमा पंजीकृत भी किया गया था। बाद में तथाकथित पत्रकार ने मांफी मांगने के बाद पैसा वापस कर दिया था। बताते हैं कि सोशल मीडिया पर कारोबारी से दोस्ती बनाई थी।
शादी के अगले दिन दुल्हन ने ज़हर खाकर दी जान, चार साल से प्रेमी के साथ रह रही थी
झांसी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के महज एक दिन बाद ही दुल्हन ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। दुल्हन और दूल्हा पिछले चार सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। परिवार की मंजूरी मिलने के बाद बीते शुक्रवार को दोनों ने सात फेरे लिए थे। शनिवार को जब दूल्हा अपने ससुर और अन्य रिश्तेदारों को स्टेशन छोड़ने गया, उसी दौरान दुल्हन ने घर में ज़हर खा लिया। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया है।
चार साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों, परिवार नहीं था राज़ी
मध्यप्रदेश के निवाड़ी निवासी शंकर प्रजापति ने बताया कि उनके मामा विदिशा जिले के बिसलौनी गांव में रहते हैं। वह अक्सर मामा के घर जाया करते थे। पांच साल पहले वह अपने ममेरे भाई के साथ पड़ोस के पठारी गांव स्थित एक ईंट-भट्टे पर काम करने गए थे। वहीं भट्टा मालिक की बेटी सलोनी से उनकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और चार साल पहले सलोनी अपने घर से भागकर शंकर के पास आ गई। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और साथ रहना शुरू कर दिया था। हालांकि सलोनी का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। काफी समय तक विरोध करने के बाद आखिरकार सलोनी के पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों ने सामाजिक रीति-रिवाज़ से शादी करने का फैसला किया।
शुक्रवार को हुई शादी, शनिवार को निगल लिया ज़हर
शंकर ने बताया कि शुक्रवार को निवाड़ी में पूरे परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न हुई। सलोनी के पिता और अन्य परिजन भी शादी में शामिल हुए। शनिवार को शंकर, ससुर और रिश्तेदारों को स्टेशन छोड़ने झांसी गया। जब वह घर लौटकर आया तो पता चला कि सलोनी गुस्से में खेत की ओर चली गई है। शंकर तुरंत उसके पीछे खेत की ओर दौड़ा। वहां पहुंचने पर सलोनी ने मुस्कराते हुए बताया कि उसने चूहामार ज़हर खा लिया है। यह सुनते ही शंकर के होश उड़ गए। आनन-फानन में सलोनी को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
इलाज के दौरान सोमवार को तोड़ा दम
डॉक्टरों ने सलोनी का इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। दो दिन तक चले इलाज के बाद सोमवार को सलोनी ने दम तोड़ दिया। सलोनी की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। खास बात यह है कि शंकर की बहन की शादी 21 मई को तय थी, जिसके चलते घर में खुशी का माहौल था। लेकिन सलोनी की अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। निवाड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक सलोनी के आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शंकर का कहना है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि सलोनी ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। सलोनी के पिता ने भी कहा कि उनकी बेटी जिद्दी स्वभाव की थी। हालांकि शादी के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगी।
मामले में कई सवाल अनसुलझे
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या शादी के बाद सलोनी किसी मानसिक दबाव में थी? या फिर किसी बात को लेकर परेशान थी? पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे निवाड़ी क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक और चर्चा का माहौल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge