Baghpat News: बागपत में तेज रफ्तार कार हादसा, पांच युवक गंभीर रूप से घायल

Baghpat News: यह हादसा बागपत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाली गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत अधिक थी।

Paras Jain
Published on: 19 May 2025 3:37 PM IST
X

Baghpat News: बागपत जनपद के पाली गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह हादसा बागपत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाली गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत अधिक थी। जैसे ही कार पाली गांव के नजदीक पहुंची, चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन हाइवे किनारे लगे एक विद्युत पोल से जा टकराया। जोरदार टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस द्वारा घायलों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

हादसे के बाद विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, इस दुर्घटना के चलते हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में तो नहीं था। फिलहाल, सभी घायलों का उपचार जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!