TRENDING TAGS :
Jhansi News: बाइक से फिसलकर गिरी महिला की मौतः शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
Jhansi News: पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्टेट निवासी 28 वर्षीय चंदा देवी (पत्नी रामकुमार प्रजापति), अपने भतीजे सुमित और पुत्र मयंक के साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने ग्राम देवरा गयी हुयी थे।
jhansi news
Jhansi News: जनपद के एरच थाना क्षेत्र में ग्राम बेंदा तिराहा के पास बाइक से फिसल का गिरी एक महिला की मौत हो गई। वह शादी समारोह से लौटकर अपने घर की ओर जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्टेट निवासी 28 वर्षीय चंदा देवी (पत्नी रामकुमार प्रजापति), अपने भतीजे सुमित और पुत्र मयंक के साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने ग्राम देवरा गयी हुयी थे। रविवार को बाइक पर सवार होकर तीनों अपने घर की ओर जा रहे थे। सुमित बाइक चला रहा था मयंक बीच में तथा चंदा देवी पीछे बैठी थी। बेंदा तिराहा के पास असंतुलित बाइक से चंदा देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
भतीजे ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से घायल महिला को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जांच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। बताया कि चंदा देवी अपने भतीजी की शादी में सम्मिलित होकर लौट रही थी। उसका पति खेती किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। सुमित के अलावा एक बेटी खुशबू भी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge