TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में भीषण गर्मी और बिजली कटौती से त्रस्त लोग उतरे सड़कों पर, तीन घंटे तक जड़ा जाम, बच्चों को गोद में लेकर बैठी महिलाएं
Jhansi News: करीब तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन और जाम के बाद आखिरकार पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत से लोगों को शांत कराया गया।
Jhansi News
Jhansi News: भीषण गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान झांसी वासियों का सोमवार रात गुस्सा फूट पड़ा। मुन्नालाल बिजली घर से जुड़े इलाकों की जनता ने रात 11 बजे बिजली घर के सामने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं, पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर ही लेट गए और तीन घंटे तक रास्ता जाम कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से इलाके में घंटों बिजली कटौती हो रही है। दिन में लू और रात में उमस के बीच जीना मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों की हालत खराब हो रही है। इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी इस समस्या को लेकर न तो कोई ठोस कदम उठा रहे हैं और न ही सुनवाई कर रहे हैं।
महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर सड़क पर बैठीं रहीं। धीरे-धीरे दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क के दोनों ओर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रात के समय सड़क पर इस तरह का विरोध देख लोग हैरान रह गए।सूचना मिलने पर सीओ सिटी स्नेहा तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोगों ने अधिकारियों के आने और बिजली समस्या का समाधान होने तक जाम न खोलने की बात कही।
करीब तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन और जाम के बाद आखिरकार पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत से लोगों को शांत कराया गया। सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाया गया है। उनसे लोगों की वार्ता कराई जाएगी और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों में बिजली कटौती को लेकर रोष था। तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। मैंने, पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। अब स्थिति सामान्य है और शांति व्यवस्था कायम है।"फिलहाल बिजली विभाग की ओर से बिजली व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने का वादा किया गया है। लोगों की मांग है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!