TRENDING TAGS :
Akash Ambani Video: आकाश अंबानी ने पकड़ी राधिका मर्चेंट की कमर, भड़के यूजर्स बोले- ये जेठ जी...
Akash Ambani Video Viral: आकाश अंबानी का एक लेटेस्ट वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
Akash ambani with wife and Radhika merchant (Photo- Social Media)
Akash Ambani Video Viral: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी को सोशल मीडिया पर नेटिजेंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से हाथ धोकर लोग उनके पीछे पड़ गए हैं। बता दें सोना आकाश अंबानी का एक हाल ही का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ उनकी बीवी श्लोका अंबानी और साथ ही छोटे भाई अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट नजर आ रहीं हैं, सामने आए इसी वीडियो में आकाश अंबानी की हरकत देख लोग उनपर भड़क उठे हैं, आइए दिखाते हैं।
आकाश अंबानी पर भड़के यूजर्स
बता दें कि बीती शाम सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज The Bads Of Bollywood की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां इंडस्ट्री के तमाम सितारों से शिरकत की, सभी आर्यन खान को सपोर्ट करने पहुंचे थे, रात भर सितारों का जमावड़ा लगा रहा, वहीं आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर में अंबानी परिवार भी पहुंचा। जी हां! पहले आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी और छोटी बहू रानी राधिका मर्चेंट के साथ इवेंट में शिरकत की, और फिर पीछे से मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी पहुंचें, जबकि अनंत अंबानी इवेंट में शामिल नहीं हुए।
सोशल मीडिया पर इवेंट के कई वीडियोज वायरल हो रहें हैं, वहीं अब वायरल हो रहा आकाश अंबानी का एक वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, इस वीडियो को देख यूजर्स आकाश के बारे में बुरी बातें भी कर रहें हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकाश अंबानी श्लोका और राधिका के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचते हैं, आकाश बीच में खड़े रहते हैं, जबकि एक तरफ राधिका और एक तरफ श्लोका खड़े होकर मीडिया के सामने पोज दे रहीं हैं, इस दौरान आकाश राधिका के कमर पर हाथ रखें हुए हैं, वहीं आकाश जाते हुए भी राधिका का हाथ पकड़े रहते हैं, जबकि राधिका इग्नोर करते दिख रहीं हैं। बस फिर क्या था! आकाश अंबानी के इसी वीडियो को देख यूजर्स का पारा हाई हो गया है और वे आकाश अंबानी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहें हैं।
यहां देखें यूजर्स के कमेंट्स
आकाश अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ इस हरकत को देख जहां लोग आकाश को ट्रोल कर रहें हैं, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि आकाश राधिका को अपनी छोटी बहन मानता हो। एक यूजर ने आकाश को ट्रोल करते हुए कमेंट किया, "अपनी वाइफ की कमर पर हाथ तो ठीक है, लेकिन छोटे भाई की पत्नी की कमर पर हाथ, वाह रे।" दूसरे ने लिखा, "भाई की बीवी को कौन ऐसे पकड़ता है।" तीसरे ने लिखा, "अरे! ये तो जेठ जी हैं ना।" चौथे ने लिखा, "ये अमीरों वाले जेठ जी हैं।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "भाई ये क्या हो रहा है, ये उसकी बीवी को ऐसे कैसे टच कर सकता है।" ऐसे ही यूजर्स आकाश अंबानी के इस बर्ताव पर टिप्पणी पास कर रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!