TRENDING TAGS :
Pawan Singh Post: पवन सिंह ने पोस्ट कर ज्योति सिंह के आरोपों का दिया जवाब कहा- समाज में भ्रम फैलाया
Pawan Singh On Jyoti Singh News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों का दिया करारा जवाब, बताई उनकी सच्चाई क्या हुआ था उस दिन
Pawan Singh On Jyoti Singh Instagram Post (Image Credit-Social Media)
Pawan Singh Post: भोजपुरी पॉवर स्टार की पर्सनल लाइफ इन दिनों मुश्किलों से भरी हुई हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा लगातार उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं। ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये तक कहा था कि वो उनसे बात करना चाहती हैं। लेकिन Pawan Singh ने उनसे पोस्ट का जवाब नहीं दिया। जिसके बाद कल Jyoti Singh Pawan Singh के आवास पर लखनऊ पहुँची। जहाँ पर जमकर हंगामा हुआ ये कहा गया कि Pawan Singh ने ज्योति सिंह को पकड़वाने के लिए पुलिस को बुलाया है। Pawan Singh पर ज्योति सिंह ने कई सारे आरोप लगाए। कल से चल रहे हंगामे के बाद आज जाकर Pawan Singh ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि Jyoti Singh के साथ उस दिया क्या हुआ था।
पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों का पोस्ट कर दिया जवाब (Pawan Singh Instagram Post On Jyoti Singh)-
ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने आरोप लगाया कि Pawan Singh ने उनसे बात नहीं की है। और उनके लिए पुलिस बुला दी है। वो उनके साथ कैसा बर्ताव कर रहे हैं। सभी को देखना चाहिए। ज्योति सिंह ने यहाँ तक बोल दिया कि वो यहाँ से नहीं जाएंगी। यहीं पर जहर खाकर जान दे देंगी। जिसके बाद Pawan Singh को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। कहा गया कि जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ वो समाज की अन्य महिलाओं की क्या रक्षा करेगा।
Pawan Singh के भाई रितिक सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों का जवाब दिया। लेकिन सभी को Pawan Singh के जवाब का इंतजार था। अब जाकर देर रात Pawan Singh ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पूरी बात कही है। Pawan Singh ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा हैं कि- "मैं अपने जीवन में एक ही बात जनता हूँ कि जनता मेरे लिए भगवान है, क्या मैं आप सबके जनभावना को ठेस पहुचाउंगा, जिनके बदौलत मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ। ज्योति सिंह जी क्या ये सच नहीं है कि कल आप मेरी सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया और आपसे 1.30 घंटे तक वार्तालाप किया, आपकी बस यही रट्ट थी कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे बस की बात नहीं, समाज में भ्रम फैलाया गया कि पुलिस मैंने बुलाई, जबकि पुलिस सुबह से मौजूद थी ताकि उस कुछ उनकी मौजूदगी में हो, कही भी आपके साथ आए हुए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा अनहोनी ना हो, जैसा कि आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


