TRENDING TAGS :
Pawan Singh ने कहा नहीं बोलेंगे मराठी, जान से मार दो नाम शहीद हो जाएगा, देखें वीडियो
Pawan Singh On Marathi Controversy Video: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने भी मराठी कंट्रोवर्सी पर खुलकर रखी अपनी बात
Pawan Singh On Marathi Controversy Video (Image Credit- Social Media)
Pawan Singh On Marathi Controversy: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पवन सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक मुद्दा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जोकि मराठी भाषा से संबंधित है। जैसा कि सभी को पता है कि इन दिनों मुंबई में गैर-मराठी भाषा वाले लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इस मुद्दे पर भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ ने भी अपनी बात रखी है। अब जाकर भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पवन सिंह ने मराठी भाषा बोलने पर दिया बयान वीडियो वायरल (Pawan Singh On Marathi Controversy Video)-
महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी विवाद पर भोजपुरी पॉवरस्टार पवन सिंह ने खुलकर बात की है। उन्होंने खुले तौर पर हिंदी का समर्थन किया है। कहा है कि महाराष्ट्र में रहेंगे हिंदी बोलेंगे। पवन लिंब (Pawan Singh) ये बयान एक न्यूज चैनल को दे रहे थे। फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वायरल हो रहे वीडियो में पवन सिंह ने कहा, ''हमरा माराठी ना आवेला। मेरा बंगाल में जन्म हुआ तो ये जरूरी नहीं है कि हम बांग्ला बोलें। हमको नहीं आता है तो नहीं बोलता हूं, मुझे लगता है मैं नहीं सीख पाऊंगा। हिंदुस्तान है ना सर, हिंदी बोलने का मेरा हर जगह अधिकार है। ये कौन सी बात हुई कि हम महाराष्ट्र में रहते हैं, काम करते हैं तो हमको मराठी आना ही आना है। इस टाइप की बातें जहां से निकल रही हैं इसको और कुछ नहीं बोल सकते हैं, इसको सिर्फ अहम बोलेंगे। क्या करेंगे, जान से मार देंगे, इससे ज्यादा तो कुछ हो नहीं सकता। मार दोगे जान से तो नाम शहीद हो जाएगा। मराठी नहीं आती है, नहीं बोलता हूं और मैं वहां काम भी करता हूं और करूंगा।''
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge