×

'हिंसा बर्दाश्त नहीं...', भाषा विवाद को लेकर पहली बार बोले CM फडणवीस, राज ठाकरे को दी चेतावनी

Marathi Row: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी भाषा के नाम पर की जा रही गुंडागर्दी और हिंसा पर कड़ा रुख अपनाया है। मीरा रोड पर एक दुकानदार से मारपीट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मराठी का सम्मान जरूरी है, लेकिन उसकी आड़ में किसी भी तरह की जबरदस्ती या गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Shivam Srivastava
Published on: 4 July 2025 6:21 PM IST (Updated on: 4 July 2025 6:32 PM IST)
हिंसा बर्दाश्त नहीं..., भाषा विवाद को लेकर पहली बार बोले CM फडणवीस, राज ठाकरे को दी चेतावनी
X

Devendra Fadnavis (Photo: Social Media)

Marathi Row: महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर पहली राज्य के मुखिया देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने साफ कहा कि मराठी का सम्मान जरूरी है। लेकिन, मराठी के नाम पर गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मामला मीरा रोड का है। जहां 48 वर्षीय बाबूलाल चौधरी नामक दुकानदार पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सात कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। आरोप है कि मराठी में जवाब न देने पर उसकी पिटाई की गई और चेतावनी दी गई कि इस इलाके में दुकान चलानी है तो मराठी बोलनी होगी। वरना काम बंद कराना पड़ेगा। जब दुकानदार ने कहा कि महाराष्ट्र में कई भाषाएं बोली जाती हैं तो उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी गई।

MNS ने किया कार्यकर्ताओं का बचाव

इस हमले के बाद भी MNS अपने कार्यकर्ताओं के समर्थन में खड़ी नजर आई। पार्टी ने दावा किया कि दुकानदार ने मराठी भाषा का अपमान किया इसलिए कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया। वहीं राज्य के जूनियर गृह मंत्री योगेश कदम ने भी अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी लाइन को सपोर्ट करते हुए कहा कि मराठी का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मराठी का सम्मान जरूरी, लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं

मुख्यमंत्री फडणवीस जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मराठी हमारी शान है। लेकिन कोई भाषा किसी पर थोपी नहीं जा सकती। मराठी के नाम पर किसी भी तरह की जबरदस्ती या हिंसा अस्वीकार्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मराठी विजय दिवस मनायेगी मनसे

राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे ने तीन-भाषा नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। लेकिन अब वे शनिवार को आदेश वापस लेने का जश्न मनाने के लिए 'मराठी विजय दिवस' मनाएंगे। इस कार्यक्रम में चचेरे भाई लगभग दो दशकों में पहली बार एक राजनीतिक कार्यक्रम में एक साथ दिखाई देंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story