TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र में भड़क उठी भाषा की ज्वाला! 'पटक-पटक कर मारेंगे' पर गरजे उद्धव ठाकरे, बोले- कुछ नेता इंसान नहीं, लकड़बग्घे हैं...
Maharashtra Hindi Language Dispute: निशिकांत ने राज ठाकरे के लिए 'पटक-पटक कर मारेंगे'... वाली टिप्पणी भी की जिसके बाद ये विवाद और बड़ा रूप ले लिया है।
Maharashtra Hindi Language Dispute (Photo Credit: Social Media)
Maharashtra Hindi Language Dispute: महाराष्ट्र में भयंकर ज्वाला बनकर फूटी भाषा विवाद के बीच झारखंड की गोड्डा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को यूपी-बिहार आने की चुनौती दी थी। निशिकांत ने राज ठाकरे के लिए 'पटक-पटक कर मारेंगे'... वाली टिप्पणी भी की जिसके बाद ये विवाद और बड़ा रूप ले लिया है। इस बयान पर अब शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अब अपनी प्रतिक्रया दी है।
उद्धव ने निशिकांत दुबे पर तगड़ा पलटवार किया और कहा, कुछ लोग लकड़बग्घे की तरह राज्य में शांति और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलने, राजनीतिक फायदा हासिल करने के प्रयास करने का आरोप लगाया। उद्धव ने कहा कि राजनीति की यह शैली अब अपनी प्रासंगिकता बहुत पहले ही खो चुकी है। मुंबई में हमारी रैली की सफलता से BJP काफी परेशान है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं हैं। संसद में हमारे सांसद भी हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते हैं। लेकिन हम किसी भी भाषा को ज़बर्दस्ती थोपे जाने पर विरोध करते हैं। उद्धव ठाकरे ने गैर मराठी लोगों के साथ हिंसक घटनाओं की तुलना पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि यह लोग महाराष्ट्र और मराठी भाषा को बुरी तरह से ठेस पहुंचा रहे हैं। मराठी अधिकार के लिए आंदोलन करने वालों की तुलना आतंकियों से करना इस बात का सबूत है कि वह लोग महाराष्ट्र और मराठी के खिलाफ हैं। उद्धव ठाकरे ने सवाल खड़ा किया और कहा कि क्या पहलगाम के आतंकी BJP नेताओं के घरों में छिपे हैं? मराठी लोगों की बेइज़्ज़ती करने वालों के साथ खड़े होने पर इन्हें शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस के संयुक्त रैली को रुदाली बताने वाले बयान पर भी टिप्पणी की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठी लोगों के लिए गर्व के पल को रुदाली कहना बेहद घटिया और बीमार मानसिक स्थिति को दर्शाता है। देवेंद्र फडणवीस को मराठी लोगों के उत्सव का अपमान करने के लिए हिंदी शब्द उधार लेना पड़ा। BJP को रोने के लिए भी और भी दलों से लोगों को उधार लेना पड़ता है।
योगेश कदम ने निशिकांत को दी सख्त चेतावनी
महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना (शिंदे) के कोटे से मंत्री योगेश कदम ने निशिकांत दुबे को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह फिर से ऐसे बयान देते हैं, तो तीखी प्रतिक्रिया होगी। वह चार बार के सांसद रह चुके हैं, उनके कद के व्यक्ति का ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि प्रकार की टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
योगेश कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन हमने किसी को सिर्फ मराठी बोलने के लिए नहीं थोपा। हमने अन्य भाषाओं के महत्व देने से मना नहीं किया। ऐसे बयानों से देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है।
पूरा मामला आखिर है क्या ?
महाराष्ट्र में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी पर भयंकर रूप से मचे सियासी भूचाल के बीच इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। राज ठाकरे का भी एक बयान आया था कि मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ। निशिकांत दुबे ने MNS और शिवसेना (UTB) को चुनौती देते हुए कहा था कि हिम्मत है तो उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी मारो। यदि खुद को बॉस समझते हो तो यूपी-बिहार आओ, तुमको पटक-पटक कर मारेंगे।
बता दे, महाराष्ट्र में भाषा विवाद लगातार जारी है। नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने के आदेश पर फडनवीस सरकार को बैकफुट पर आ गए थे। BJP सांसद निशिकांत दुबे ने MNS चीफ राज ठाकरे को बिहार आने की खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि राज ठाकरे में इतनी हिम्मत है तो वो बिहार आकर दिखाएं, 'पटक पटक कर मारा जाएगा'....
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge