नहीं सुधरे Pawan Singh Rise And Fall में जाते ही इस एक्ट्रेस पर आया उनका दिल,लोगों ने कहा-चालू हो गए

Pawan Singh News: पवन सिंह पहुँचे राइज एंड फॉल शो में वहाँ पर उन्होंने एक एक्ट्रेस को देखते ही उसे कर दी फिल्म ऑफर

Shikha Tiwari
Published on: 6 Sept 2025 3:17 PM IST
Pawan Singh New Movie Offer Akriti
X

Pawan Singh Rise And Fall Mx Player Video (Image Credit-Social Media)

Pawan Singh Rise And Fall: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह लगातार सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन कुछ समय से पवन सिंह (Pawan Singh) के लिए समय सही नहीं रहा है। क्योंकि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ बहुत परेशानियों से घिरी रही है। क्योंकि Pawan Singh का हालहि में अंजलि राघव संग एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पवन सिंह (Pawan Singh) अंजलि राघव के कमर पर उंगली फेरते हुए नजर आ रहे थे। तो वहीं उसी समय Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह ने उनके ऊपर कई सारे आरोप भी लगाए। जिसकी वजह से पवन सिंह (Pawan Singh) को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब जाकर Pawan Singh MX Player पर आने वाले रियलटी शो Rise And Fall का हिस्सा बने हैं। जहाँ पर उन्होने एक कंटेस्टेट को देखते ही फिल्म ऑफर कर दी है। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।

पवन सिंह ने राइज एंड फाल शो में एक्ट्रेस को किया फिल्म ऑफर (Pawan Singh Offered A Movie Rise And Fall Contestants)-

पवन सिंह (Pawan Singh) लगातार विवादों का सामना करते हुए पहली बार किसी रियलटी शो का हिस्सा बन रहे हैं। इस रियलटी शो का नाम राइस एंड फॉल है। जोकि एमएक्स प्लेयर पर आज से प्रसारित होगा। तो वहीं Pawan Singh का एक क्लिप Rise And Fall शो से वायरल हो रहा है। जिसमें Pawan Singh वहाँ पर अपने पास सोफे पर बैठी हुई लड़की से भोजपुरी में बात करते हैं और उनसे उनका नाम पूछते हैं। और कहते हैं कि आप क्या करती हो, जिसपर वो कंटेस्टेंट बताती हैं कि मेरा नाम आकृति है और मैं एक एक्ट्रेस हूँ, Pawan Singh कहते हैं कि क्या आपने कभी कोई फिल्म की है। आकृति कहती है कि नहीं मैने पहली कोई फिल्म नहीं की है। आपको मैं फिल्म दूंगा तो वो बोलती हैं कि आप फिल्म देंगे। बोलते हैं हाँ, मैं और तुम साथ में एक फिल्म करेंगे। जिसके बाद आकृति का चेहरा देखने लायक होता है। Pawan Singh का Rise And Fall शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।



तो वहीं Pawan Singh का ये वीडियो देखते ही जहाँ उनके फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जाते ही चालू कर दिया

1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!