TRENDING TAGS :
Pawan Singh Video: इस भोजपुरी हसीन को I Love You बोलने वाले थे पवन सिंह, शादी के बाद अब किया इजहार
Pawan Singh ka Video: पवन सिंह वीडियो में भोजपुरी की एक दिवा से अपने दिल की बात कहते नजर आ रहें हैं, आइए बताते हैं कि पवन सिंह ने क्या कहा।
Pawan Singh ka Video
Pawan Singh Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाएं रहते हैं, पवन सिंह जब भी किसी इवेंट में शामिल होते हैं, सोशल मीडिया पर उनके इवेंट के कई वीडियोज धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं, वहीं अब फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लग गई है। पवन सिंह उस वीडियो में भोजपुरी की एक दिवा से अपने दिल की बात कहते नजर आ रहें हैं, आइए बताते हैं कि पवन सिंह ने क्या कहा।
पवन सिंह का लेटेस्ट वीडियो (Pawan Singh ka Video)
पवन सिंह के चर्चा में आए वीडियो के बारे में बताए तो उस वीडियो में पवन सिंह मंच पर भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह के बगल खड़े हैं, उन्होंने पहले आस्था सिंह को गले से लगाया और फिर उन्हें देखते हुए कहते हैं - शादी कर ली और बताओ मुझे बुलाया भी नहीं! फिर आस्था सिंह कह रहीं हैं - कितना झूठ बोलते हैं, नहीं बुलाये थे। पवन सिंह मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं - अरे जा। फिर वे आस्था सिंह के लिए भोजपुरी में गाना गाते हुए कहते हैं कि कितने दिन से एक लड़की के पीछे पड़ा था मैं, सोच रहा था कि I Love you कहूंगा, लेकिन मेरा भाई लेके भाग गया। दूसरा कोई लेके नहीं भागा है, हमारा छोटा भाई ही लेके भागा है, तुम्हारा हसबैंड मेरा छोटा भाई है।
पवन सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर जैसे ही सामने आया यूजर्स ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया दे रहें हैं, ज्यादातर लोग पवन सिंह को उनकी इस हरकत की वजह से ट्रोल भी कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अरे पवन भैया इतना भी सच नही बोलना चाहिए था।" दूसरे ने लिखा, "कुछ दिन पहले पवन सिंह ने आस्था सिंह को बहन बोला था और आज देखो।" तीसरे ने पवन सिंह की कहा, "तू अपनी बीवी के पास जा ना।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "भाई का दर्द आज छलक ही गया।" एक अन्य यूजर ने कहा, "बुड्ढा हो गया है, कुछ तो शर्म कर ले।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge