TRENDING TAGS :
करीबी दोस्त का खुलासा- एंजाइटी अटैक से गुजर रहें Babil Khan
Babil Khan Latest News: बाबिल के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि बाबिल खान को हुआ क्या है।
Babil Khan Latest News
Babil Khan Latest News: रविवार को दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसे देख फैंस परेशान हो उठे, क्योंकि उस वीडियो में बाबिल खान ने कुछ फेमस स्टार किड्स का नाम लेकर बॉलीवुड को फेक कहा, बाबिल खान का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो के वायरल होते ही बाबिल खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया, जिसके बाद फैंस की चिंताएं और अधिक बढ़ गई, वहीं अब जाकर बाबिल के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि बाबिल खान को हुआ क्या है।
बाबिल खान के दोस्त का खुलासा (Babil Khan Latest Video Viral)
बाबिल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे कह रहें हैं, "कई लोग हैं जैसे शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह भी, बॉलीवुड बहुत खराब है। बॉलीवुड बहुत फेक इंडस्ट्री है जिसका मैं भी हिस्सा रहा हूं। कई लोग ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मुझे आपको काफी कुछ दिखाना है, कई ज्यादा और भी ज्यादा।" इतना कहकर बाबिल खान फूट-फूट कर रोने लग जाते हैं।
बाबिल खान का ये वीडियो इन्टरनेट पर सुर्खियां बटोरने लग गया, फैंस को बाबिल खान की चिंता होने लगी, जिसके बाद बाबिल खान की टीम द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि बाबिल खान की बातों को गलत लिया जा रहा है, उन्होंने जिन एक्टर्स के नाम लिए थे, उन्हें वे अपना रोल मॉडल मानते हैं। हालांकि बाबिल खान की टीम द्वारा जारी किए गए बयान को यूजर्स ने कहा कि अब उनकी टीम कवरअप करने की कोशिश कर रही है। इन सबके बीच बाबिल खान के खास दोस्त ने खुलासा किया कि बाबिल खान को आखिर हुआ क्या है। बाबिल खान के दोस्त राघव जुयाल ने बताया कि मैंने बाबिल खान की मां सूतापा खान मैम से बात की, उन्होंने कहा कि बाबिल एंजाइटी अटैक से गुजर रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge