TRENDING TAGS :
Ramayana Teaser: रामायण मूवी का टीजर कैसा है आया फर्स्ट रिव्यू जानिए रामायण पार्ट 1 टीजर के बारे में
Ramayana Part 1 Teaser Review: रणवीर कपूर, साई पल्लवी और यश की फिल्म रामायण पार्ट 1 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
Ramayana Part 1 Teaser (Image Credit- Social Media)
Ramayana Movie Teaser: रणवीर कपूर, साई पल्लवी और यश की फिल्म रामायण जोकि दो पार्ट में बनने वाली है। पार्ट वन की शूटिंग हो चुकी है। तो वहीं Ramayana Part 1 की शूटिंग पूरी होने के बाद पार्ट 2 की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी शूटिंग यश ने शुरू कर दी है। तो वहीं अब जाकर Ramayana Part 1 के टीजर को लेकर अपडेट आया है। तो वहीं रामायण के टीजर को देखने के बाद इसका फर्स्ट रिव्यू भी सामने आया है।
रामायण पार्ट वन मूवी टीजर रिव्यू ( Ramayana Part 1 Teaser Review In Hindi)-
रामायण मूवी जिसमें रणवीर कपूर ने भगवान प्रभु राम का किरदार निभाया है। तो वहीं साई पल्लवी ने माता सीता का किरदार प्ले किया है। और यश ने रावण का किरदार निभाया है। तो वहीं हनुमान जी का किरदार सनी देओल निभा रहे हैं। इन सबके बीच फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर जारी किया गया था। अब जाकर फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। जोकि 2 मिनट 36 सेकेंड का है। Ramayana Part 1 का टीजर कब जारी किया जाएगा। अभी तक इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है।
तो वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडवणीस का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रोडक्शन की गुणवत्ता की प्रशंसा की है। मुंबई में चल रहे वेव्स समिट 2025 के दौरान महाराष्ट्र के सीएम ने लेखक-निर्माता नमित मल्होत्रा से बात की और कहा," मुझे लगता है, जैसा कि आपने सही कहा, हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं। हमारी कला, नाटक और संगीत बहुत पुराने हैं, और हम बस इसे नवीनत तकनीक के साथ जोड़ना चाहते थे और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं। इसलिए कल जब मैं पीएम के साथ आपके मंडप में गया, तो मैं आपके द्वारा बनाई जा रही रामायण की गुणवत्ता को देखकर चकित रह गया। मुझे लगता है कि हमें अपनी कहानियों को नई पीढ़ी को बताने का यही तरीका अपनाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि आप जो स्थापित कर रहे हैं वह दुनिया में सबसे अच्छा होगा।"
नितेश तिवारी की रामायण में रणवीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल के अलावा रवि दुबे और लारा दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग 2027 में रिलीज किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!