Rani Mukerji ने कर दी बेशर्मी की हद पार, भड़के फैंस, कहा- इसको जरा भी तमीज नहीं

Rani Mukerji Latest Video: मर्दानी 3 की शूटिंग के बीच रानी मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखते ही लोग उन पर भड़क उठे हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 4 May 2025 10:26 AM IST
Rani Mukherjee Latest Video
X

Rani Mukherjee Latest Video

Rani Mukerji Video Viral: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहतीं हैं, लेकिन कभी-कभी वे भी सुर्खियों में आ जाती हैं। बता दें कि रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं, जिसकी जानकारी कुछ समय पहले ही दी गई थी। मर्दानी 3 की शूटिंग के बीच रानी मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखते ही लोग उन पर भड़क उठे हैं, जी हां l! आइए बताते हैं कि उस वीडियो में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से रानी मुखर्जी को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।

रानी मुखर्जी का वीडियो वायरल (Rani Mukerji Latest Video)

रानी मुखर्जी का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स का खूब ध्यान भी खींच रहा है, दरअसल रानी मुखर्जी का ये वीडियो निर्मल कपूर के घर का है, जहां रानी मुखर्जी कपूर परिवार के मुश्किल वक्त में उनसे मिलने पहुंचीं थीं। रानी मुखर्जी को अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर के घर के बाहर सफेद कपड़ों में स्पॉट किया गया, इस दौरान उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ था। रानी मुखर्जी जब निर्मल कपूर के घर में एंट्री कर रहीं थीं तो वह हंसते नजर आईं, पहले उन्होंने किसी से बात की, फिर उन्होंने हंस दिया, बस फिर क्या था, लोगों को रानी मुखर्जी का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया, और वे रानी मुखर्जी को ट्रोल करने में जुट चुके हैं ।

रानी मुखर्जी हुईं लोगों के गुस्से का शिकार (Rani Mukerji Trolling)

रानी मुखर्जी के इस वीडियो को ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है, एक यूजर ने रानी को ट्रोल करते हुए लिखा, "ये इतना हंस क्यों रही है।" दूसरे ने लिखा, "मैडम ऐसी जगह हंसा नहीं करते।" तीसरे ने लिखा, "किसी के मरने पर भी हंसते हैं, वाह।" चौथे ने लिखा, "ये फैशन शो ज्यादा लग रहा है।" इसी तरह और भी यूजर्स रानी मुखर्जी की मुस्कुराहट देख उनपर भड़क गए हैं।

रानी मुखर्जी अपकमिंग फिल्म (Rani Mukerji Upcoming Film)

रानी मुखर्जी अपनी फिल्म मर्दानी 3 की वजह से चर्चाओं में हैं, फिल्म की शूटिंग की जा रही है, रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवाजी रॉय के किरदार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। मर्दानी 3 को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं, ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी।

1 / 1
Your Score0/ 1
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!