Rishabh Tandon Died: कौन थे सिंगर ऋषभ टंडन, जिनका हार्ट अटैक से हुआ निधन, रशियन बीवी को छोड़ गए अकेला

Rishabh Tandon Death News: ऋषभ टंडन के अचानक निधन की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है, चलिए आपको सिंगर ऋषभ टंडन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Oct 2025 12:05 PM IST (Updated on: 22 Oct 2025 1:32 PM IST)
Rishabh Tandon Died: कौन थे सिंगर ऋषभ टंडन, जिनका हार्ट अटैक से हुआ निधन, रशियन बीवी को छोड़ गए अकेला
X

Rishabh Tandon Died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जहां अभी तक असरानी के मौत के दुख से उबर नहीं पाई है, वहीं अब एक और दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां! एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन अब हमारे बीच नहीं रहें, 21 अक्टूबर को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ टंडन के निधन की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। ऋषभ टंडन के अचानक निधन की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है, चलिए आपको सिंगर ऋषभ टंडन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

कौन थे सिंगर ऋषभ टंडन (Who Is Rishabh Tandon)

ऋषभ टंडन ने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, वे दिल्ली में अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने गए थे, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस की। ऋषभ एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ ही कंपोजर और एक्टर थे। साल 2008 में ऋषभ टंडन ने टी-सीरीज के एलबम 'फिर से वही' से अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि ऋषभ 'फकीर- लिविंग लिमिटलेस' और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' जैसी मूवीज में काम कर चुके थे। उनके कई गाने सुपरहिट रह चुके हैं, वहीं इस समय वे अपने कई गानों पर काम कर रहे थे, जो अब तक रिलीज नहीं हो पाए हैं।


कौन हैं ऋषभ टंडन की पत्नी (Who Is Rishabh Tandon Wife)

ऋषभ टंडन अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वे अपने पीछे अपना रोता बिलखता परिवार छोड़ गए हैं, जी हां! ऋषभ टंडन की पत्नी बुरी तरह टूट गईं हैं, अब यदि आपको बताएं कि ऋषभ टंडन की पत्नी हैं कौन? तो दरअसल ऋषभ टंडन की पत्नी का नाम Olesya Nedobegova है, जो एक रशियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, Olesya की सोशल मीडिया पर एक से एक हॉट तस्वीरें देखने को मिलती है। ऋषभ टंडन और Olesya Nedobegova साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे, इनकी प्रेम कहानी के बारे में बताएं तो ऋषभ और Olesya एक साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, वहीं इन्हें प्यार हो गया, कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। ऋषभ और Olesya मुंबई में रहते हैं, इनके बच्चे नहीं हैं, दोनों Pets के साथ रहा करते थे|बता दें कि दीपावली मनाने ये दोनों दिल्ली गए थे। सोशल मीडिया पर ऋषभ टंडन ने अपना आखिरी पोस्ट बीवी के साथ डाला था, जो करवाचौथ का था, शादी के महज 2 साल बाद ऋषभ अपनी पत्नी को हमेशा के लिए अकेले छोड़ गए।




1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!