TRENDING TAGS :
Saiyaara Advance Booking: कब शुरू होगी सैयारा की एडवांस बुकिंग, बिना प्रमोशन के हिलाएगी बॉक्स ऑफिस
Saiyaara Advance Booking: सैयारा मूवी की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी, अब यह भी पता चल गया है|
Saiyaara Advance Booking
Saiyaara Advance Booking: निर्देशक मोहित सूरी अपनी फिल्म सैयारा को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है, लेकिन फिल्म का जरा भी प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, जी हां! जहां अन्य फिल्मों के प्रमोशन के लिए स्टार्स दूसरे शहरों में जाकर प्रमोशन करते हैं, इंटरव्यू करते हैं, वहीं मोहित सूरी की इस फिल्म का जरा भी प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, फिर भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं, क्योंकि सैयारा मूवी का गाना और ट्रेलर धमाकेदार है, वहीं अब यह भी पता चल गया है कि सैयारा मूवी की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी।
सैयारा मूवी एडवांस बुकिंग (Saiyaara Advance Booking Report)
मोहित सूरी के निर्देशन में बनाई गई फिल्म सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य किरदारों में हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही सैयारा से अपना डेब्यू कर रहें हैं, जहां अहान पांडे की ये डेब्यू फिल्म है, वहीं अनीत पड्डा की बतौर लीड एक्ट्रेस ये पहली फिल्म है, एक्टिंग डेब्यू वे पहले ही कर चुकीं हैं। सैयारा के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री देख दर्शक इंप्रेस हो चुके हैं और अब उन्होंने फिल्म के लिए उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है।लिपि
सैयारा मूवी के एडवांस बुकिंग के बारे में बताएं तो इसकी एडवांस बुकिंग बुधवार यानी कि 16 जुलाई से शुरू होगी। यानी कि दर्शक 16 जुलाई से सैयारा की टिकट बुक कर सकेंगे। जिस तरह का क्रेज सैयारा मूवी को लेकर देखने को मिल रहा है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ाने वाली है, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका पहले दिन का कलेक्शन लगभग 5 करोड़ तक हो सकता है।
दो फिल्मों के साथ होगा क्लैश (18 july Box Office Clash)
बता दें कि 18 जुलाई को सैयारा रिलीज हो रही है और उसी दिन सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय और अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट भी रिलीज होगी, इन तीनों ही फिल्मों में से सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!