Salman Khan New Movie: बैटल ऑफ गलवान के बाद सलमान खान पीरियड थ्रिलर पर आधारित फिल्म करेंगे

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान गलवान मूवी के बाद निर्देशक महेश नारायणन के साथ फिल्म करते हुए आएंगे नजर बातचीत जारी है.

Shikha Tiwari
Published on: 5 Aug 2025 6:30 AM IST (Updated on: 5 Aug 2025 6:30 AM IST)
Salman Khan Mahesh Narayanan Movie Update
X

Salman Khan New Movie With Director Mahesh Narayanan (Image Credit- Social Media)

Salman Khan New Movie: सलमान खान ने सिकंदर फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद एक नई फिल्म पर काम शुरू किया जो भारत के असली नायकों की कहानी पर आधारित है। जिसका नाम Battle Of Galwan है, जो चीन और भारत के बीच गलवान में हुए युद्ध पर आधारित है। फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। अब जाकर सलमान खान की एक और नई फिल्म पर अपडेट आया है।

सलमान खान की आगामी फिल्म (Salman Khan Upcoming Movie)-

सलमान खान इन दिनों अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म "गलवान" की तैयारी में व्यस्त हैं। अभिनेता के इस महीने 30 दिनों के शेड्यूल के लिए लद्दाख जाने की उम्मीद है। लेकिन गलवान घाटी संघर्ष की अनकही कहानी को पर्दे पर उतारने से पहले, सलमान खान अपनी अगली फिल्म के लिए और निर्देशकों से मिलने की तैयारी में हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने मलयालम निर्देशक महेश नारायणन के साथ 4 से 5 बैठकें की हैं , जिनमें से आखिरी एक हफ्ते पहले मुंबई में हुई थी।

Salman Khan ने फिल्म निर्माता को एक एक्शन से भरपूर पीरियड थ्रिलर के लिए हरी झंडी दे दी है। चर्चा में चल रही फिल्म 1970 से 1990 के दशक पर आधारित होगी और महेश अब पूरी कहानी सुनाने के लिए वापस आएंगे।

महेश के अलावा, Salman Khan कबीर खान के साथ भी बातचीत कर रहे हैं । दोनों कई आइडियाज़ पर काम कर रहे हैं और साथ मिलकर काम करने का पक्का इरादा रखते हैं। चर्चाएँ कई शैलियों पर हो रही हैं. स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर से लेकर ज़बरदस्त ड्रामा और बेशक, बजरंगी भाईजान सीक्वल तक और महेश नारायणन की फिल्म के बारे में रिपोर्ट की माने तो , "यह एक ऐसी दुनिया का किरदार है, जिसे Salman Khan ने पहले नहीं अपनाया है। इस सहयोग के लिए फ़िलहाल चीज़ें सकारात्मक लग रही हैं।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!