TRENDING TAGS :
Salman Khan New Movie: बैटल ऑफ गलवान के अलावा इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान, नाम सुन हो जाएंगे खुश
Salman Khan Upcoming Movie: सलमान खान बैटल ऑफ गलवान की फिल्म के बाद रितेश देशमुख की फिल्म में आएंगे नजर
Salman Khan New Movie Cameo Role Ritesh Deshmukh Movie (Image Credit-Social Media)
Salman Khan New Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग तो इस समय चल ही रही हैं। तो वहीं अब जाकर सलमान खान (Salman Khan) बैटल ऑफ गलवान के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे। चलिए जानते हैं कौन है वो फिल्म
सलमान खान नजर आएंगे रितेश देशमुख के फिल्म में ( Salman Khan New Movie With Ritesh Deshmukh Raja Shivaji)-
बता दे कि इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म राजा शिवाजी निर्माणाधीन सबसे महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक ड्रामा में से एक है। तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। रितेश देशमुख इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के महान जीवन पर आधारित है। बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सितारों के लिए महत्वपूर्ण शूटिंग शेड्यूल तय कर दिए हैं। एक खास बात यह है कि Salman Khan 7 नवंबर से अपने खास कैमियों की शूटिंग शुरू करेंगे, जबकि संजय दत्त के महत्वपूर्ण खलनायक दृश्यों को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं। बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। मराठा योद्धा राजा को एक भव्य सिनेमाई श्रद्धांजलि साबित हो रही है। दो सुपरस्टार्स को प्रमुख भूमिकाओं के लिए इस फिल्म में शामिल किया गया है। फिल्म में Salman Khan जीवा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग 7 नवंबर को शुरू होगी। जीवा जी छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे और सलमान खान द्वारा इस किरदार को निभाने को निस्संदेह इस भूमिका में और भी गंभीरता आएगी। नवंबर की शुरूआत में शुरू होने वाले शूटिंग शेड्यूल से पता चलता है कि टीम निर्माण कार्य को तेजी आगे बढ़ा रही है। तो वही संजय दत्त फिल्म में मुख्य खलनायक अफजल खान की भूमिका निभाएंगे। फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई 2026 को रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


