TRENDING TAGS :
Salman Khan को मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा, फिल्ममेकर ने दी धमकी
Abhinav Kashyap On Salman Khan: सलमान खान के बयान के बाद अभिनव कश्यप ने नया पंगा शुरू कर दिया है, उन्होंने सलमान खान के बारे में अब और अधिक बड़ी बातें कह दी हैं।
Abhinav Kashyap On Salman Khan
Abhinav Kashyap On Salman Khan: मनोरंजन जगत में अक्सर ही एक्टर्स और फिल्ममेकर के बीच छोटी मोटी नोंक झोंक होती रहती है, लेकिन कई बार ये नोंक झोंक इतनी अधिक बढ़ जाती है कि पब्लिक तौर पर भी इसकी चर्चा होने लगती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दबंग फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप और सलमान खान के बीच विवाद देखने को मिल रहा है, अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर कई इल्जाम लगाए थे, जिसके बाद बिग बॉस में सलमान खान ने अभिनव कश्यप को इशारों इशारों में जवाब देते हुए कहा था कुछ काम कर लो। वहीं अब सलमान खान के इस बयान के बाद अभिनव कश्यप ने नया पंगा शुरू कर दिया है, उन्होंने सलमान खान के बारे में अब और अधिक बड़ी बातें कह दी हैं।
सलमान खान पर फिर बरसे अभिनव कश्यप
फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने कसम खा ली है कि वे सलमान खान को बर्बाद करके रहेंगे, जी हां! उन्होंने अब फिर अपने नए इंटरव्यू में सलमान खान पर निशाना साधा है, साथ सलमान खान के परिवार पर भी चढ़ बैठे।
सलमान खान के बारे में बात करते हुए अभिनव कश्यप ने कहा, "यही तो तकलीफ हो रही है सलमान खान के चमचों को, कि मैं उसके बारे में उल्टा सीधा बोल रहा हूं, लेकिन मैं उल्टा सीधा नहीं, बल्कि सीधा सीधा बोल रहा हूँ, तभी ये कोर्ट नहीं जा रहा, इसकी हिम्मत नहीं हो रही। ये जिस फोरम में जाएगा, हर जगह हारेगा, जब तक ये सेटल नहीं करेगा, मैं बोलता रहूंगा, हर मंच से बोलूंगा, इसे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा, इसे सड़क पर लाऊंगा। इनको इनकी असलियत बता रहा हूं, इनको दिखा रहा हूं कि इनकी औकात क्या है।"
अभिनव कश्यप यहीं नहीं रुके, उन्होंने सलमान खान के परिवार की इंजन और मालगाड़ी के डिब्बे से तुलना भी कर दी। अभिनव कश्यप ने कहा कि यदि सलमान खान को कोई प्रोड्यूसर हायर करें तो उसे उनके पूरे परिवार को काम देना पड़ता है, जैसे सोहेल खान को पार्टनर बनाओ, अरबाज खान को रोल दो और अलवीरा खान को कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनाओ, मतलब इंजन एक है जो सभी मालगाड़ी के डिब्बों को खींचता है। सबका घर ये चलाते हैं, थोक के भाव में। देखो अब मेरे इंटरव्यू के बाद सलमान खान का काम करना बंद हो गया, अब बैटल ऑफ गलवान भी बंद हो जाएगी, सब धीरे धीरे सड़क पर आ जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



