Salman Khan Video: सलमान खान का डांस वीडियो वायरल, बप्पा के विसर्जन में लगाए खूब ठुमके

Salman Khan Dance Video: सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Aug 2025 10:43 AM IST
Ganpati Bappa visarjan celebrations
X

Ganpati Bappa visarjan celebrations (Photo- Social Media)

Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में बनें हुए हैं, जहां एक तरफ उनका शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ लौट आया है, वहीं दूसरी ओर वे अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की वजह से भी चर्चाओं से हैं, इसी के साथ ही सलमान खान इन दिनों गणपति उत्सव के सेलिब्रेशन में डूबे हुए हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान हर साल अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करतीं हैं, इस साल भी उन्होंने गणपति बप्पा का स्वागत किया, जिसमें पूरा खान परिवार पहुंचा, सलमान खान ने भी गणपति बप्पा की आरती की, वहीं अब सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें है।

सलमान खान का डांस वीडियो वायरल (Salman Khan Dance Video Viral)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहलाने वाले सलमान खान ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे गणपति बप्पा की आरती कर रहे थे, जहां इस वीडियो को देख सलमान खान के हिंदू फैंस बहुत खुश हो गए थे, वहीं मुस्लिम फैंस ने सलमान खान को खूब भला बुरा कहा। वहीं अब सलमान खान का एक वीडियो गणपति बप्पा के विसर्जन से सामने आया है, जिसमें वे समाज की फिकर छोड़ जमकर डांस कर रहे हैं।

अर्पिता खान ने उनके घर पर आए गणपति बप्पा का विसर्जन बीती रात को किया, इस दौरान पूरा खान परिवार नजर आया, जी हां! सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान मस्त मौला होकर डांस कर रहें हैं, सलमान खान के साथ ही अरहान खान और परिवार के अन्य लोग भी नजर आ रहें है, सभी बप्पा को नाचते गाते हुए विदाई दे रहें हैं, वीडियो में सबसे अधिक ध्यान कोई खींच रहा है तो वे सलमान खान ही हैं, वे जिस तरह खुश होकर ढोल नगाड़ों की बीट पर डांस कर रहें हैं, उनका ऐसा अंदाज देख फैंस भी प्यार जताने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं।

सलमान खान वर्कफ्रंट (Salman Khan Upcoming Film)

सलमान खान इस समय बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहें हैं, इसी के साथ ही अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग भी वे शुरू कर चुके हैं, बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग लद्दाख में की जा रही है, जिसमें चित्रांगदा सिंह लीड रोल कर हैं, सलमान खान की ये फिल्म वॉर पर आधारित है, जिसमें उनका बेहद अलग अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म अगले महीने बड़े पर्दे पर रिलीज देगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!