×

Salman Khan को है ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन डायग्नोसिस, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी

Salman Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया है कि उनको है एक गंभीर बीमारी, जिसके बाद भी वो लगातार काम कर रहे हैं

Shikha Tiwari
Published on: 23 Jun 2025 9:40 AM IST (Updated on: 23 Jun 2025 9:41 AM IST)
Salman Khan Health Update
X

Salman Khan Brain Aneurysm AV Malformation (Image Credit- Social Media)

Salman Khan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो वहीं कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर, हालाहि में सलमान खान भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुँचे जहाँ पर उन्होंने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया। जिसने सभी को चौका कर रख दिया है। चलिए जानते हैं सलमान खान (Salman Khan) को कौन-सी बीमारी है।

सलमान खान को हैं ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया (Salman Khan Brain Aneurysm AV Malformation)-

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो में सलमान खान (Salman Khan) सिनेमा में बिताए सालों के दौरान उन पर पड़ने वाले शारीरिक बोझ के बारे में खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने कई गंभीर बीमारियों का भी खुलासा किया, जिनसे वे जूझ रहे हैं। Salman Khan ने आश्चर्यचकित कर देने वाला खुलासा किया है। सलमान खान ने बताया कि जितनी भी हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया था। उसके इलाज के काम, एन्यूरिज्म है दिमाग में उसके इलाज का काम कर रहे हैं. एवी विकृति है, उसका इलाज चल रहा है। एक्शन याहा" से कूदना, वाहा से गिरना, चलने को नहीं हो रहा, डांस कर रहा है.. ये सब चल रहा है.. और जहाँ उनका मूड सटका, वो आधा हमारा ले कर चला गया। विकृतियाँ और मैं अभी भी जा रहा हूँ। एक्शन सीन, यहाँ कूदना, वहाँ कूदना, वहाँ गिरना-यहाँ तक कि जब मैं चल नहीं सकता, मैं नाचता हूँ.. यह सब हो रहा है और जिस दिन मेरा मूुड खराब हुआ, उसने मुझे अपने साथ ले लिया।"


अपनी बीमारियों की गंभीरता के बावजूद-जिसमें ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन (एवीएम) शामिल हैं। अभिनेता ने अपने काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

ब्रेन एन्यूरिज्म एवी मालफॉर्मेशन क्या है (Brain Aneurysm AV Malformation Kya Hai)-

सलमान खान को ब्रेन एन्यूरिज्म एवी मालफॉर्मेशन है। जिसका मतलब है कि मस्तिष्क धमनीविस्फार एक कमजोर रक्त वाहिका में एक उभार है जो फटने पर संभावित रूप से जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाले रक्तस्रावी स्ट्रोक का कारण बन सकता है। एवीएम रक्त वाहिकाओं की एक दुलर्भ और असामान्य उलझन है जो सामान्य रक्त प्रवाह को बाधित करती है और अगर इसका प्रबंधन नहीं किया जाता है तो गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं पैदा कर सकती हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story