×

Sardaar Ji 3 Collection: सरदार जी 3 की जबरदस्त कमाई, पाकिस्तान में हाउसफुल हुए थिएटर

Sardaar Ji 3 Collections: दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 भारत में ओवरसीज कर दी गई है, लेकिन विदेशों में फिल्म ने जबरदस्त धूम मचाई है|

Shivani Tiwari
Published on: 29 Jun 2025 10:24 AM IST
Sardaar Ji 3
X

Sardaar Ji 3 

Sardaar Ji 3 Opening Day Collection: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर अच्छा खासा विवाद हो रहा है, अपनी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से दिलजीत दोसांझ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स भी दिलजीत दोसांझ पर तंज कसते नजर आए, वहीं बहुत से ऐसे सेलेब्स भी हैं, जो दिलजीत दोसांझ की सपोर्ट में उतरे। दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3 First Day Collections) भारत में ओवरसीज कर दी गई है, लेकिन विदेशों में फिल्म ने जबरदस्त धूम मचाई है, जी हां! पाकिस्तान में तो थिएटर हाउसफुल हैं।

पाकिस्तान में दिलजीत दोसांझ का जबरदस्त क्रेज (Sardaar Ji 3 Movie Box Office Collections)

सरदार जी 3 मूवी को भले ही भारत में बैन कर दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान व दुनिया भर में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं अब ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि सरदार जी 3 मूवी 27 जून को रिलीज हुई थी, भारत में बैन होने के बावजूद फिल्म इतनी जबरदस्त कमाई करेगी, मेकर्स ने उम्मीद भी नहीं की होगी, लेकिन दिलजीत दोसांझ के क्रेज ने ऐसा कर दिखाया है।


सरदार जी 3 फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 4.32 करोड़ रुपए है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरदार जी 3 ने ओपनिंग डे पर सिर्फ पाकिस्तान में ही 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं पाकिस्तान के थिएटर की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं, जिसमें पूरा थिएटर हाउसफुल नजर आ रहा है। हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 ने पाकिस्तानी थिएटर में धमाल मचा दिया है।

वहीं सरदार जी 3 मूवी स्क्रीनिंग के दौरान का एक इनसाइड वीडियो भी इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ की देख दर्शक जमकर हूटिंग कर रहें हैं, तालियां और सीटियों जमकर बज रहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ ने खुद भी लाइक किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story