TRENDING TAGS :
Shefali Jariwala की Prayer Meet का वीडियो वायरल, पिता व पति की हालत देख कांप उठेगी रूह
Shefali Jariwala Prayer Meet Video: 2 जुलाई को शेफाली जरीवाला के लिए प्रेयर मीट रखी गई थी, जहां का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपका दिल भर आएगा|
Shefali Jariwala Prayer Meet Video
Shefali Jariwala Prayer Meet Video: शेफाली जरीवाला के निधन को 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके फैंस और दोस्तों के बीच मातम छाया हुआ है, शेफाली जरीवाला के यूं आकस्मिक निधन (Shefali Jariwala Death) से हर कोई हैरान रह गया, किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था कि शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में रहीं। शेफाली के पति पराग त्यागी मां व अन्य परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, वहीं बुधवार यानी कि 2 जुलाई को शेफाली जरीवाला के लिए प्रेयर मीट (Shefali Jariwala Prayer Meet) रखी गई थी, जहां का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपका दिल भर आएगा, आइए आपको भी वो वीडियो दिखाते हैं।
शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वीडियो (Shefali Jariwala Prayer Meet Video Viral)
शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें भर आईं हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेयर मीट के लिए शेफाली जरीवाला की एक बड़ी सी तस्वीर रखी गई है, उनकी तस्वीर के बगल में शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और पापा नजर आ रहें हैं। शेफाली जरीवाला के पिता दहाड़े मारकर रो रहें हैं, जबकि पराग भी आंखों में आंसू लिए शेफाली के पिता को चुप करा रहें हैं। इस वीडियो को यूजर्स की आंखें भर आईं हैं।
शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट के वीडियो (Shefali Jariwala Prayer Meet Video) को खूब शेयर किया जा रहा है, जो भी यूजर वीडियो को देख रहा है, उसका दिल भर आया है और कमेंट कर यही कह रहा है कि भगवान शेफाली के परिवार में को हिम्मत दें। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पराग जिस तरह से शेफाली के परिवार के साथ खड़े हैं, भगवान उन्हें हिम्मत दें।" दूसरे यूजर ने लिखा, "पराग के लिए बहुत बुरा लग रहा है, अब कैसे जिएगा पराग।" तीसरे ने लिखा, "मुझे ये वीडियो देख बहुत बुरा लग रहा है।" चौथे ने लिखा, "पराग खुद कितना टूटा हुआ है अंदर से, लेकिन फिर भी वह परिवार की संभाल रहा है।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge