TRENDING TAGS :
Son Of Sardaar 2 Cast Fees: सन ऑफ सरदार 2 के लिए अजय देवगन से लेकर अन्य कास्ट ने कितना लिया फीस,जाने
Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे समेत जानिए अन्य ने सन ऑफ सरदार 2 के लिए कितनी फीस ली है
Son Of Sardaar 2 Cast Fees (Image Credit- Social Media)
Son Of Sardaar 2 Cast Fees: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 जो कि पहले 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी। अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं। दोनों ही ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यही लग रहा है कि फिल्म फुल पागलपन से भरपूर है। फिल्म की कास्ट में इस बार बदलाव किया गया है। पहले फिल्म में सोनाक्षी सिंहा अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थी। लेकिन इस बार मृणाल ठाकुल और नीरू बाजवा अजय देवगन के अपोजिट नजर आने वाली हैं। तो वहीं संजय दत्त की जगह इस बार रवि किशन को साइन किया गया है। फिल्म की बाकी कास्ट पुरानी है। चलिए जानते हैं Son Of Sardaar 2 के लिए फिल्म के एक्टर्स ने कितनी फीस ली है।
सन ऑफ सरदार 2 कास्ट फीस (Son Of Sardaar 2 Cast Fees)-
सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन फीस (Son Of Sardaar 2 Ajay Devgn Fees)-
सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन पिछली बार की तरह इस बार भी जस्सी की भूमिका में हैं। बता दे कि अजय देवगन Son Of Sardaar 2 के अभिनेता के अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। जिसकी वजह से टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने किसी प्रकार की फीस नहीं ली है। वो फिल्म की सफलता के बाद इसमें शेयर लेने वाले हैं।
सन ऑफ सरदार 2 मृणाल ठाकुर फीस (Son Of Sardaar 2 Mrunal Thakur Fees)-
सन ऑफ सरदार 2 में मृणाल ठाकुर अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी। तो वहीं उन्होंने इस फिल्म के लिए भारी भरकम फीस ली है। बता दे कि मृणाल ठाकुर ने Son Of Sardaar 2 के लिए 2 से 5 करोड़ रूपए तक का फीस लिया है।
सन ऑफ सरदार 2 रवि किशन फीस (Son Of Sardaar 2 Ravi Kishan Fees)-
रवि किशन सन ऑफ सरदार 2 में अहम भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्म के लिए 50 लाख रूपए तक चार्ज किया है।
सन ऑफ सरदार 2 चंकी पांडे फीस (Son Of Sardaar 2 Chunky Panday Fees)-
तो वहीं सन ऑफ सरदार 2 के लिए चंकी पांडे ने 1 करोड़ रूपए तक फीस लिया है।
सन ऑफ सरदार 2 संजय मिश्रा फीस (Son Of Sardaar 2 Sanjay Mishra Fees)-
सन ऑफ सरदार 2 के लिए संजय मिश्रा ने 20 लाख रूपए तक चार्ज किया है।
सन ऑफ सरदार 2 शरत सक्सेना फीस (Son Of Sardaar 2 Sharat Saxena Fees)-
सन ऑफ सरदार 2 के लिए शरत सक्सेना ने 30 लाख रूपए तक चार्ज किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!