Son of Sardaar 2 Trailer: फुल पागलपन से भरपूर है सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर

Son of Sardaar 2 Trailer Review: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज, चलिए जानते हैं कैसी है सन ऑफ सरदार 2

Shikha Tiwari
Published on: 11 July 2025 12:41 PM IST (Updated on: 11 July 2025 12:46 PM IST)
Son of Sardaar 2 Trailer
X

Son of Sardaar 2 Trailer (Image Credit- Social Media)

Son of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल रिलीज हो चुका है। Son of Sardaar 2 के ट्रेलर का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। फिल्म के टीजर के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। चलिए जानते हैं कैसा है सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर

सन ऑफ सरदार 2 ट्रेलर रिव्यू (Son of Sardaar 2 Trailer Review In Hindi)-

Son of Sardaar 2 के निर्माता दूसरी किस्त में जस्सी की मस्ती को दोगुने मजे और ड्रामा के साथ वापस लाने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ और इसने काफी उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर फुल पागलपन से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। तो वहीं देखने लायक होगा कि फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं। फिल्म 27 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि रश्मि वालिया की शादी कराने के लिए अजय देवगन और मृणाल उनके माता-पिता बनते हैं। तो वहीं अजय देवगन लड़के के घरवालों के सामने झूठी आर्मी ऑफिसर होने की बात कहते हैं। लेकिन उनके लिए ये झूठ मुसीबत बन जाता है। रश्मि वालिया की शादी में संकट आते हैं लड़के के घरवाले शादी करने से मना कर देते हैं। जिसके बाद जस्सी के रोल में अजय देवगन कहते हैं कि अब तो ये शादी होकर रहेगी। आगे क्या होगा ये सब जानने के लिए पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।


इस सीक्वल के साथ रोमांच और भी ज्यादा साहसिक और बड़ा हो जाता है, जो मस्ती के स्तर को एक नए स्तर पर ले जाता है। यह फिल्म हंगामे को दोगुना और मजे को तिगुना करने का वादा करती है। खूबसूरत पंजाबी पिंडों से लेकर स्कॉटलैंड की अद्भुत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक, फिल्म में अजय देवगन की हमेशा मनोरंजक जस्सी के रूप में वापसी के अलावा एक दमदार कलाकारों की टोली भी है। एक अप्रत्याशित सरप्राइज पैकेज जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी, वह है रहस्यमयी राबिया के रूप में मृणाल ठाकुर, उग्र मेहविश के रूप में कुबरा सैत, सबा के रूप में रोशनी वालिया और गुल के रूप में दीपक डोबरियाल, रवि किशन, जो कि एक बेहतरीन किंगपिन हैं, स्क्रीन पर छा जाते हैं। बंटू पांडे के रूप में संजय मिश्रा अपनी विलक्षणताएँ लेकर आते हैं। दिवंगत मुकुल देव और विंदू दारा सिंह, जो अपने भाई-बंधुओं के रूप में, टोनी और टिट्टू के रूप में, अपनी अलग ही अराजकता प्रदर्शित करने वाले हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!