TRENDING TAGS :
Son Of Sardaar 2 Teaser: जस्सी ने की धमाकेदार वापसी, सन ऑफ सरदार का पागलपन से भरा वीडियो जारी
Son Of Sardaar 2 Announcement Video: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का कॉमेडी से भरपूर वीडियो जारी कर दिया गया है।
Son Of Sardaar 2 Announcement Video (Image Credit-Social Media)
Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की 2012 में रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार जिसने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की थी। अब जाकर इसका सीक्वल आने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आता जा रहा है। मेकर्स हर रोज फिल्म से जुड़े कोई ना कोई अपडेट शेयर करते रहते हैं। जिसकी वजह से दर्शकों के मन में उत्साह बढ़ता जा रहा है। तो वहीं आज Son Of Sardaar 2 की कास्ट को इंट्रोड्यूज कराया गया है। जिसका वीडियो जारी किया गया है। जिसमें कास्ट के किरदारों की पहली झलक दिखाई गई है।
सन ऑफ सरदार 2 का अनॉउंसमेंट वीडियो जारी (Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release)-
पागलपन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। अजय देवगन ने गुरूवार यानि 26 जून को Son Of Sardaar 2 के लिए बहुप्रतीक्षित घोषणा वीडियो जारी किया और इसमें वह सबकुछ है। जिसकी प्रशंसकों को उम्मीद थी। अराजकता, रंग और पागलपन से बरे किरदार, 2012 की हिट Son Of Sardaar का अनुवर्ती, यह सीक्वल पागलपन को पंजाब से स्कॉटलैंड तक ले जाता है। एक ताजा सेटिंग और पात्रों का एक नया मिश्रण पेश करता है।
वीडियो की शुरूआत बड़े-से-बड़े दृश्यों, विदेशी धरती पर टैंकों और देवगन के किरदार जस्सी की शानदार एंट्री से होती है। बैगपाइप की आवाज और किल्ट्स की उड़ान के साथ, एक्शन-कॉमेडी स्पष्ट रूप से स्कॉटिश पृष्टभूमि की ओर झुकी हुई है। जो मूल पंजाबी सेटिंग से एक विभिन्न बदलाव को दर्शाती है।
Son Of Sardaar 2 अनॉउंसमेंट वीडियो में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, कुबरा सैत, विंदू दारा सिंह और अन्य सहित पूरे कलाकारों की एक झलक दी गई है। जोरदार एंट्री, अति-हास्य और जंगली पृष्ठभूमि कार्यवाई के साथ, यह स्पष्ट रूप से एक मजेदार नाटकीय मनोरंजन के लिए टोन सेट है। फिल्म सिनेमाघरो में 25 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी। फिल्म के अनॉउंसमेंट वीडियो ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge