TRENDING TAGS :
Bhool Chuk Maaf Movie के साथ रिलीज होगा मैडॉक की इन दो आगामी फिल्मों का टीजर
Thama And Param Sundari Teaser: मैडॉक फिल्म अपनी अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ के साथ रिलीज करेगी थामा और परम सुंदरी का टीजर
Thama Param Sundari Teaser Out With Bhool Chuk Maaf Movie (Image Credit- Social Media)
Thama And Param Sundari Movie Teaser: छावा मूवी की सफलता के बाद मैडॉक फिल्म एक और बेहतरीन फिल्म भूल चूक माफ लेकर वापस आ रही है। जिसका टीजर और ट्रेलर जारी कर दिया गया है। तो वहीं फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ मैडॉक अपनी आने वाली फिल्मों की झलक पेश करेगी। जिसमें परम सुंदरी और थामा शामिल है।
भूल चूक माफ फिल्म के साथ आएगा परम सुंदरी और थामा का टीजर ( Param Sundari And Thama Teaser Attached With Bhool Chuk Maaf Movie)-
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार Bhool Chuk Maaf मूवी के साथ दो फि्लम के टीजर अटैक किए गए है। एक परम सुंदरी का है। यह सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म है। जोकि 25 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। अबतक निर्माताओं द्वारा केवल फिल्म का पोस्टर ही जारी किया गया है। इस रोमांटिक कॉमेडी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर हैं और इसका निर्देशन दसवी फेम तुषार जलोटा कर रहे हैं।
रिपोर्ट ने बताया कि प्रदर्शनी क्षेत्र के अनुसार भूल चूक माफ के प्रिंट के साथ थामा मूवी का भी टीजर संलग्न है। सबसे अधिक संभावना है कि यह वहीं फर्स्ट लुक टीजर है जिसे अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस हॉरर-कॉमेडी मूवी में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं और इसे मुंज्या फेम आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है। यह दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट ने यह भी घोषणा की है कि पिछले साल से मैडॉक अपनी फिल्मों के प्रोमों पहले सिनेमाघरों में और उसके कई दिन बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की परंपरा का पालन कर रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि परम सुंदरी का टीजर भी डिजिटल रिलीज से पहले कुछ दिनों तक सिनेमाघरों में ही रहेगा।"
मैडॉक फिल्म ने यह रणनीति स्त्री 2 के टीजर के साथ किया था। इसे मुंज्या के साथ जोड़ा गया, वह भी उसके दूसरे हफ्ते में, स्त्री 2 के साथ मुंज्या से जोड़ा गया। तो वहीं स्त्री 2 के साथ छावा मूवी का धमाकेदार टीजर जोड़ा गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!