TRENDING TAGS :
The Bads Of Bollywood में पानी की तरह बहाया गया पैसा, जानिए गानों से लेकर कैमियो तक सारी डिटेल
The Bads Of Bollywood Budget: शाहरुख खान ने अपने बेटे Aryan Khan की डेब्यू सीरीज के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है, जी हां! आइए जानते हैं।
The Bads Of Bollywood Budget (Photo-Social Media)
The Bads Of Bollywood Budget: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है, जी हां! आर्यन खान की मोस्ट चर्चित वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर यानी कि कल नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। जब से बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर सामने आया है, उसके बाद से दर्शकों के बीच इस सीरीज को लेकर हाइप जबरदस्त बना हुआ है, और अब कुछ घंटों के इंतजार के बाद दर्शक इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकेंगे। बता दें कि शाहरुख खान ने अपने बेटे की डेब्यू सीरीज के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है, जी हां! आइए जानते हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बजट
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहें हैं, ऐसे में उनका परिवार उनके सपोर्ट में खड़ा हुआ है। शाहरुख खान हर एक कदम पर बेटे के साथ खड़े हैं। अब देख लीजिए कल आर्यन खान की वेब सीरीज आ रही है और आज शाहरुख खान विदेश ही अपनी शूटिंग छोड़ भारत लौट आए हैं। वहीं दिलचस्प बात तो यह है कि शाहरुख खान ने इस वेब सीरीज के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है, जी हां! वे अपने बेटे की डेब्यू सीरीज के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते थे, हालांकि ये ऑफशियल तौर पर नहीं बताया गया है कि फिल्म का बजट कितना है, लेकिन खबरें हैं कि आर्यन खान की इस वेब सीरीज में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इतनी जबरदस्त स्टार कास्ट है, इसी से पता चल रहा है कि सीरीज का बजट तगड़ा है, इतना ही नहीं! सीरीज में सिर्फ 4-5 नहीं, बल्कि पूरे 8 सुपरस्टार का कैमियो है। इन्हीं सबको देख दर्शक अंदाजा लगा चुके थे कि शाहरुख खान ने बेटे के प्रोजेक्ट में खूब पैसा लगाया है। आर्यन खान की सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर, राजामौली, बादशाह, समेत अन्य सेलेब्स का कैमियो है। तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग है, दिलजीत दोसांझ ने गाना गाया है, कुल मिलाकर सीरीज में करोड़ों रुपए लगाए गए हैं।
आर्यन खान की वेब सीरीज The Bads Of Bollywood को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, अब ये तो कल ही पता चलेगा कि सीरीज को रिस्पांस कैसा मिलेगा। वहीं बता दें कि इस सीरीज में पूरे 13 गाने हैं, जिनमें से दो रिलीज हो चुके हैं और बवाल काट रहें हैं। बताते चलें कि The Bads Of Bollywood सीरीज में लक्ष्य और सहर बाम्बा मुख्य भूमिका में हैं, इनके अलावा सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और रजत बेदी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!