TRENDING TAGS :
The Ba***ds Of Bollywood का प्रिव्यू रिलीज, सलमान खान समेत इन एक्टर्स का कैमियो, इस दिन से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे
The Ba***ds Of Bollywood Preview: "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का प्रिव्यू रिलीज होते ही वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।
The Ba***ds Of Bollywood Preview (Photo- Social Media)
The Ba***ds Of Bollywood Preview: आर्यन खान की सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" की लंबे समय से चर्चा हो रही है, आज उनके इस शो का प्रिव्यू जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है। "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का प्रिव्यू को लॉन्च करने के बाद मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां शाहरुख खान, आर्यन खान और गौरी खान के साथ ही सीरीज के अन्य सदस्य मौजूद थे। "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का प्रिव्यू रिलीज होते ही वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रिव्यू (The Ba***ds Of Bollywood Preview Release)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की The Ba***ds Of Bollywood का दमदार प्रिव्यू जारी किया गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के प्रिव्यू की शुरुआत एक बैकग्राउंड आवाज से होती है- बॉलीवुड... सपनों का शहर...और ये शहर सबका नहीं होता...और इस सपनों की दुनिया में कुछ लोग हीरों के घर पैदा होते हैं और कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं। इसके बाद होती है अभिनेता लक्ष्य की एंट्री, जो धमाकेदार एक्शन करते हैं। अभिनेता लक्ष्य फिल्म में आसमान सिंह का किरदार निभा रहें हैं। बॉबी देओल भी एक खास रोल अदा कर रहें हैं, उनके किरदार का नाम अजय तलवार है। बॉबी देओल इंडिया के सबसे बड़े स्टार के रोल में नजर आएंगे। यहां देखें प्रिव्यू-
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की शूटिंग की जा रही थी, उसी दौरान खबरें आ रहीं थीं कि इसमें कई बड़े स्टार्स का कैमियो होने वाला है, वहीं प्रिव्यू में भी कई स्टार्स की झलक देखने को मिल रही है, जैसे कि सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह की झलक दिखाई दी है।
19 सितंबर को होगी रिलीज (The Ba***ds Of Bollywood Star Cast & Release Date)
आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में बॉबी देओल, मोना सिंह, साहेर बंबा और लक्ष्य मुख्य किरदारों में हैं, आर्यन खान इस सीरीज से अपना डायरेक्शन डेब्यू कर रहें हैं, उन्होंने ही सीरीज की कहानी भी लिखी है। इस सीरीज को दर्शक 19 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!