The Bhootnii Collection Day 1: संजय दत्त की फिल्म द भूतनी हिट या फ्लॉप जाने पहले दिन का कलेक्शन

The Bhootnii Box Office Collection Day 1: संजय दत्त और मोनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

Shikha Tiwari
Published on: 2 May 2025 7:40 AM IST (Updated on: 2 May 2025 7:40 AM IST)
The Bhootnii Box Office Collection Day 1
X

The Bhootnii Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)

The Bhootnii Collection Day 1: सजंय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी जोकि अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को रिलीज हुई है। इस फिल्म का मुकाबला आज बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2, सूर्या की रेट्रो और नानी की द हिट से है। तो वहीं फिल्म को रिव्यू भी उतना अच्छा नहीं मिला है। जिसकी वजह से फिल्म को कहीं ना कहीं बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन निराशा हाथ लगते हुए देखा जा रहा है। चलिए जानते हैं रेड 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

द भूतनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (The Bhootnii Box Office Collection Day 1)-

भूतनी का कलेक्शन जानने से पहले इसकी कहानी पर एक नजर डालते हैं। भूतनी एक शैक्षणिक संस्थान में उत्पात मचाने वाले भूत की कहानी है। शांतुन (सनी सिंह) दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज का छात्र है। वह दिल टूटा हुआ है क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया है। कॉलेज परिसर में द वर्जिन ट्री नामक एक जगह है। ऐसा माना जाता है कि पेड़ पर प्रार्थना करने से एकल लोगों को प्यार पाने में मद्द मिल सकती है, विशेषकर वेलेंटाइन डे पर 14 आधी रात के बाद ब्रेक-अप से तबाह शांतनु वर्जिन ट्री से सच्चे प्यार की मांग करता है। शांतनु को पता नहीं है कि वर्जिन ट्री पर भूत सवार है। पेड़ में रहने वाली आत्मा (मौनी रॉय) उसकी गुहार सुनकर सक्रिय हो जाती है। इस बीच कॉलेज में रहस्यमयी घटनाएं घटती हैं। छात्रों को पता चलता है कि वह पेड़ प्रेतवाधित है लेकिन कॉलेज प्रबंधन नकारात्मक प्रचार के डर से टिप्पणी करने से इनकार कर देता वह दावा करती है। कि उसका नाम मोहब्बत है और शांतनु के साथ संबंध बनाने की कोशिश करती है। जल्द ही शांतनु को उसकी असली पहचान का एहसास होता है। और यह भी कि उसकी जान खतरे में है और उसके दोस्तों यानि अनन्या (पलक तिवारी), साहिल (निक) और नासिर की भी जान खतरे में है। आगे क्या होता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।

यदि The Bhootnii फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है। जिसकी The Bhootnii के साथ रिलीज हुई कई सारी फिल्मे है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कुल 60 लाख रूपए (The Bhootnii Collection Day 1) तक का ही कलेक्शन कर पाई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story